Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRFC q4 result posted 34 percent profit share delivered 420 percent return

34% बढ़ गया इस कंपनी का मुनाफा, 420% चढ़ गया शेयर, ₹173 पर आया भाव

  • भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 20 May 2024 09:10 PM
share Share

IRFC Q4 results: भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,285.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

क्या है डिटेल

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,477.9 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,230.2 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में आईआरएफसी का खर्च 4,760.6 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले 4,945 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 70 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी खबर, जान लें डीमैट अकाउंट से जुड़ी ये बातें
ये भी पढ़ें:₹5500 के पार जाएगा यह पीएसयू स्टॉक, कंपनी के पास है ₹94000 करोड़ का ऑर्डर

शेयरों के हाल

बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान आईआरएफसी के शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई और यह प्रति शेयर ₹173 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में यह शेयर 18.37% और एक साल में 420% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 33 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पांच साल में इसमें 600% तक की तेजी आई है। वहीं, पिछले छह महीनों में आईआरएफसी के शेयरों में 125.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 192.80 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 31.21 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,26,346.52 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें