₹5500 के पार जाएगा यह पीएसयू स्टॉक, सालभर से कर रहा मालामाल, कंपनी के पास है ₹94000 करोड़ का ऑर्डर
- डिफेंस पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयर लगातार चर्चा में है। कंपनी के शेयरों ने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
Hindustan Aeronautics Limited (HAL) share: डिफेंस पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयर लगातार चर्चा में है। कंपनी के शेयरों ने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें 120% तक की तेजी देखी गई है। सालभर में यह शेयर 204.27% चढ़ा है। बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान इसमें 5% तक की तेजी आई थी और यह 4752 रुपये पर पहुंच गया था। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सिफारिश की है।
क्या है टारगेट प्राइस?
एलारा सिक्योरिटीज ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 'एक्यूमुलेट' से 'बाय' रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पीएसयू डिफेंस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹4,100 से बढ़ाकर ₹5,590 कर दिया है। एलारा सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, “जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हम 45x (35x से) मार्च 2025ई पी/ई के आधार पर 4,100 रुपये से 5,590 रुपये के हाई टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग एक्यूमुलेट से खरीदने के लिए रिवाइज कर रहे हैं। हमारा रिवाइज टारगेट प्राइस निर्यात कारोबार की एक नई धारा, 1.6 ट्रिलियन रुपये के प्रवाह में वृद्धि, बढ़ते मार्जिन और निरंतर दोहरे अंकों की आय वृद्धि की उम्मीदों से प्रेरित है। इसमें कहा गया है, “हम स्वदेशीकरण की बढ़ती हिस्सेदारी में विश्वास करते हैं। विमान और हेलीकाप्टर उद्योग में अज्ञात निर्यात अवसरों की पुनर्रेटिंग आवश्यक है। हमें FY24-26E के दौरान 17% की कमाई CAGR और FY25-26E के दौरान 24% की ROE की उम्मीद है।
94,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
बता दें कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 FY24) बेहतर रहे हैं। एचएएल का मार्च तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर ₹4,308.7 करोड़ हो गया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए परिचालन से अपना अब तक का सबसे अधिक 29,810 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व अर्जित किया जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत अधिक है। एचएएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार गत 31 मार्च 2024 तक, एचएएल की ऑर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये से अधिक है जो भविष्य की परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन का संकेत देती है। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बड़े ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है।
कंपनी की योजना
बता दें कि हाल ही में एचएएल ने तकनीकी प्रगति के लिए रणनीतिक सहयोग में प्रवेश किया जिसमें एलसीए एमके-2 विमान के लिए भारत में जीई-414 एयरो-इंजन की प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और विनिर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक, यूएसए के साथ एक समझौता ज्ञापन शामिल है, साथ ही साथ एक संयुक्त उद्यम का गठन भी शामिल है। एचएएल ने नयी दिल्ली में ए-320 परिवार के विमानों के लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएं स्थापित करने के लिए एयरबस के साथ एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए। इस सहयोग का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को मजबूत करना और निर्यात क्षमता को बढ़ाना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।