Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ireda share surges from 32 to 300 rupees FII shareholding double in june quarter

₹32 वाले एनर्जी शेयर पर विदेश निवेशक हुए फिदा, आज ₹300 के करीब पहुंच गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

  • IREDA stock: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड शेयर (आईआरईडीए) के शेयर आज गुरुवार को फोकस में रहे।

Varsha Pathak नई दिल्ली| लाइव मिंट Thu, 11 July 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

IREDA stock: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड शेयर (आईआरईडीए) के शेयर आज गुरुवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान आज 17% से अधिक चढ़ गए और यह शेयर ₹289.45 पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव वजह है। दरअसल, कंपनी ने जून तिमाही की आय की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किया। इसके मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी कर दी है।

क्या है डिटेल?

30 जून तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास IREDA में 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह अब मार्च तिमाही में बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गया। अप्रैल-जून अवधि के दौरान छोटे शेयरधारकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ₹2 लाख से कम की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले शेयरधारकों की कुल संख्या मार्च तिमाही में 21.23 लाख से बढ़कर 22.15 लाख हो गई। दूसरी ओर, भारत के घरेलू म्यूचुअल फंडों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। म्यूचुअल फंड के पास अब 0.24% हिस्सेदारी है, जो मार्च के अंत में 0.53% थी। इसका मार्केट कैप बढ़कर ₹76,225.01 करोड़ हो गया है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी का बड़ा प्लान, ₹98 पर आया शेयर

1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं कंपनी

बता दें कि 21 जून को कंपनी ने घोषणा की कि उसने बांड जारी करके 1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस बॉन्ड को 2.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बॉन्ड का साइज 500 करोड़ रुपये का था जबकि अधिक सब्क्रिप्शन आने पर 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया था। यह फंड 10 साल और दो महीने की अवधि के लिए 7.44 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर जुटाया गया है।

ये भी पढ़ें:₹25 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगातार करा रहा मुनाफा, पहले 38 पैसे का था भाव

शेयरों के हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले पांच कारोबारी सेशंन में IREDA के शेयर में लगभग 25.12 फीसदी की तेजी आई है। महीनेभर में यह शेयर 55% चढ़ गया है। छह महीने में इस शेयर में 170% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 103 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। सालभर में इस शेयर में 370% तक की तेजी आई है। सालभर में यह शेयर 60 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। बता दें कि इरेडा का आईपीओ पिछले साल 32 रुपये पर आया था। तब से स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 8 गुना से अधिक बढ़ गया है। यह लगभग ₹300 के करीब पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें