Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Lorenzini Apparels Share huge delivered from 38 paise to 25 rupees

₹25 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगातार करा रहा मुनाफा, पहले 38 पैसे का था भाव

  • Multibagger Penny Stock: पेनी स्टॉक लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels Share) के शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़ गए और 25.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली| लाइव मिंट Thu, 11 July 2024 01:37 PM
share Share

Multibagger Penny Stock: पेनी स्टॉक लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels Share) के शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़ गए और 25.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले चार सालों में लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर की में 6563 प्रतिशत की गजब की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर जुलाई 2020 में ₹0.38 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। अगर पिछले तीन सालों की बात करें तो लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर जुलाई 2021 में ₹0.45 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस दौरान यह शेयर 5526 पर्सेंट तक उछला है।

लगातार दे रहा मुनाफा

पिछले साल की तुलना में यह शेयर 98 प्रतिशत और 2024 में अब तक 62 प्रतिशत चढ़ा है। इस साल 7 में से सिर्फ 3 महीनों में बढ़त के बावजूद स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन किया है। अकेले जुलाई में 11 प्रतिशत से अधिक की जोरदार वृद्धि देखी गई, जिससे लगातार 4 महीनों का घाटा समाप्त हो गया। जून में स्टॉक 8 प्रतिशत, मई में 2 प्रतिशत, अप्रैल में 7 प्रतिशत और मार्च में 10.4 प्रतिशत गिरा। इससे पहले, जनवरी में 63 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के बाद फरवरी में 19 प्रतिशत की अच्छी तेजी देखी गई थी। स्टॉक वर्तमान में 23 फरवरी, 2024 को अपने ₹33.02 के रिकॉर्ड हाई से 24 प्रतिशत दूर है। इस बीच, यह 17 जुलाई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹11.09 से 124 प्रतिशत बढ़ गया है।

 

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, ₹119 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड भारत में तैयार कपड़ों का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है। यह मोंटेइल ब्रांड नाम के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए फॉर्मल, सेमी- फॉर्मल और रेडीमेड कपड़े प्रोवाइड कराती है। कंपनी रिटेल दुकानों और ई-कॉमर्स चैनलों के जरिए ग्राहकों को सर्विस देती है। लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी और यह नई दिल्ली, भारत में स्थित है। बता दें कि मार्च तिमाही (Q4FY24) में लोरेंजिनी ने ₹27.37 लाख का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹7.17 लाख से 282 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, पिछली तिमाही (दिसंबर 2023) में कंपनी को ₹52 लाख का घाटा हुआ था। तिमाही के लिए रेवेन्यू ₹554.6 लाख रहा, जो एक साल पहले ₹263 लाख और दिसंबर तिमाही में ₹277.6 लाख से अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें