Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ireda share price jumped 11 percent today after q4 result announced

50 दिन में 7 गुना रिटर्न, तिमाही नतीजा आने के बाद शेयरों की मची लूट, आज 11% चढ़ा भाव

  • पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा के शेयरों में आज यानी सोमवार को 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मजबूत तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 179 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 April 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी कंपनी इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 179 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। स्टॉक की कीमतों में यह उछाल शुक्रवार को जारी मजबूत तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली।

मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशक गदगद

इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

ये भी पढ़ें:IPO हो तो ऐसा! पहले दिन ही पैसा डबल, आज फिर शेयर अपर सर्किट पर

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,036.31 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 911.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 747.93 करोड़ रुपये था।

50 दिन में 7 गुना रिटर्न

इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने 2023 के अंत में बाजार में डेब्यू किया था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस 32 रुपये था। महज 50 दिनों के अंदर कंपनी के शेयरों का भाव 214 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी आईपीओ के भाव 7 गुना दाम बढ़ गया। हालांकि, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें