IPO हो तो ऐसा! पहले दिन ही पैसा डबल, आज फिर शेयर अपर सर्किट पर
- क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशन्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आईपीओ की लिस्टिंग 100 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ हुई थी। कंपनी के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।
Creative Graphics Share price: क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशन्स इंडिया लिमिटेड के निवेशक तगड़ा मुनाफा बना रहे हैं। कंपनी के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। पिछले कई दिनों से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 224.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, 1600 शेयरों का एक लॉट था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,36,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा।
पहले दिन ही पैसा किया डबल
क्रिएटिव ग्राफिक्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 105 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 175 रुपये के लेवल पर हुई थी। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव पहले 183.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। फिर 10 अप्रैल को शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। जिस वजह से शेयरों का भाव 167.45 रुपये तक गिरकर आ गया। इस स्टॉक को सबसे न्यूनतम स्तर 12 अप्रैल को रहा। उस दिन कंपनी के शेयर 159.10 रुपये तक लुढ़क गए थे। लेकिन इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
आईपीओ पर टूट पड़े थे निवेशक
क्रिएटिव ग्राफिक्स का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक खुला था। इस दौरान आईपीओ को 201 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन के आधार पर ही लग रहा था कि आईपीओ की लिस्टिंग शानदार होगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 54.40 करोड़ रुपये का था।
कंपनी की आर्थिक स्थिति अच्छी है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान कंपनी ने 2.28 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।