IREDA के निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म, आई बड़ी खुशखबरी, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
- Indian Renewable Energy Development Agency ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी किए नतीजे में बताया है कि जून तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़ा है। निवेशकों नतीजों का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। अब इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर सोमवार को दिखाई देगा।
IREDA Share: इरेडा (इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट) के निवेशकों का इंतजार खत्म हुआ। कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। निवेशकों के नजरिए से देखा जाए तो तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी ने अप्रैल से जून 2024 के दौरान कुल 383.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 30.25 प्रतिशत अधिक है। बता दें, नेट प्रॉफिट में इजाफे के पीछे की वजह रेवन्यू में इजाफा है।
12 दिन के अंदर रिजल्ट का किया ऐलान
कंपनी ने बताया है, “इरेडा ने पहली तिमाही में 383.69 करोड़ रुपये का प्रॉफिट (PAT) बनाया है। जोकि साल दर साल के हिसाब से 30.25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।” बता दें, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 294.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने तिमाही खत्म होने के 12 दिन के अंदर रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। बैंकिंग और एनबीएफसी स्पेस में इरेडा तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
एनपीए में भी गिरावट
कंपनी ने नेट नॉम परफॉर्मिंग एसेट में भी कटौती की है। जून तिमाही में कंपनी का एनपीए 0.95 प्रतिशत रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में 1.61 प्रतिशत रहा था। बता दें, कंपनी की नेट वर्थ 30 जून 2024 को बढ़कर 9110.19 करोड़ रुपये थी। जबकि 30 जून 2023 को नेट वर्थ 6290.40 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर नेट वर्थ में 44.83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इस बार कंपनी ने बांटा है अधिक लोन
इरेडा के रेवन्यू पहली तिमाही में 1501.71 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1143.50 करोड़ रुपये थआ। बता दें, कंपनी ने जून तिमाही में 9210.22 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी है। जोकि पिछले साल 1892.45 करोड़ रुपये ही था।
शेयर बाजार में कंपनी ने दिग्गज कंपनियों को रिटर्न के मामलें छोड़ा पीछे
इरेडा के निवेशकों की इस समय चांदी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 304.60 रुपये रहा था। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 284.65 रुपये पर थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।