बजट 2024 के बाद इन शेयरों से हो सकता है तगड़ा फायदा, लिस्ट में RVNL भी शामिल
- Budget Speech 2024: 23 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर सबकी निगाह रहेगी। स्टॉक मार्केट में भी कई कंपनियों का प्रदर्शन इस बजट से प्रभावित होगा।
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार का बजट पेश करेंगी। यह मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं। पुरानी योजनाओं का भी जारी रखा जा सकता है। मोदी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब पैसा खर्च कर रही है। ऐसे में इस बजट में भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार को फोकस रह सकता है। बजट पर स्टॉक मार्केट की भी निगाह है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से सेक्टर्स हैं जिनका बजट में फोकस रह सकता है। साथ वो कौन सी कंपनियां हैं जिनके शेयरों का प्रदर्शन बजट से प्रभावित हो सकता है।
इन कंपनियों के शेयर से मिल सकता है ज्यादा रिटर्न
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि बजट में सरकार का फोकस पावर और रेन्यूवेबल एनर्जी पर रह सकता है। सरकार की तरफ से इन दो सेक्टर्स के लिए नई योजनाओं के साथ-साथ ज्यादा बजट का ऐलान हो सकता है। साथ ही सरकार कुछ बैंको के प्राइवेटाइजेशन का भी ऐलान कर सकती है।
मोदी सरकार पिछले दो कार्यकाल में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए पैसा दिया है। ये योजना भी इस बजट में जारी रह सकती है। साथ ही सरकार की तरफ से नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान भी हो सकता है। अगर ऐसा हुओ तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनारा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। ऐसे में इन बैंकों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा पीएफसी, आरईसी और इरेडा के शेयरों पर भी नजर बनाए रखनी होगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का रहा है फोकस
मौजूदा सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर अधिक बजट का ऐलान कर सकती है। केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक, राइट्स, केईसी इंटरनेशनल, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। सीमेंट बनाने वाली कंपनियों पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत होगी। क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक फंड का ऐलान का सीधा मतलब है कि सीमेंट की डिमांड बढ़ेगी।
रेलवे सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन भी इस बजट के बाद प्रभावित हो सकता है। पिछले एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड, आईआरएफसी, ओरिएंटल रेल जैसी रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।