इस कंपनी को मिला अडानी पावर से ₹161 करोड़ का कांट्रैक्ट, शेयर बने रॉकेट
- Ion Exchange Share Price: अडानी पावर से कांट्रैक्ट हासिल करने की खबर के बाद आयन एक्सचेंज के शेयर खरीदने के लिए निवेश टूट पड़े। यह 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 705.95 रुपये पर पहुंच गया है। सुबह यह 670 रुपये पर खुला था।
आयन एक्सचेंज को अडानी पावर लिमिटेड से लगभग 161.19 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट मिला है। अडानी पावर से कांट्रैक्ट हासिल करने की खबर के बाद आयन एक्सचेंज के शेयर रॉकेट बन गए। इसे खरीदने के लिए निवेश टूट पड़े हैं। सुबह 10 बजे तक यह 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 705.95 रुपये पर पहुंच गया है। आज यह 670 रुपये पर खुला था। कांट्रैक्ट के तहत अडानी पावर की रायपुर और रायगढ़ अल्ट्रा-सुपरपावर परियोजनाओं में दो यूनिटों के लिए कांप्रिहेंसिव वाटर एंड इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करना शामिल है। बता दें बुधवार को एनएसई पर आयन एक्सचेंज के शेयर 1.4 प्रतिशत गिरकर 647.65 रुपये पर बंद हुए।
आयन एक्सचेंज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी को रायपुर और रायगढ़ अल्ट्रा सुपर पावर परियोजनाओं के लिए 2 x 800 मेगावाट इकाइयों के लिए लगभग 161.19 करोड़ रुपये के अडानी पावर लिमिटेड से कांट्रैक्ट दिए गए हैं।"
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक इस कांट्रैक्ट के तहत प्रक्रिया और उपयोगिता आवश्यकताओं के लिए जल और पर्यावरण प्रबंधन प्रणालियों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) शामिल हैं। फाइलिंग में कहा गया है कि इन परियोजनाओं को 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
इससे पहले अप्रैल में आयन एक्सचेंज ने उत्तरी अफ्रीका में एक परियोजना के लिए 250.65 करोड़ रुपये (वैट और अन्य टैक्सेज को छोड़कर) का एक अंतरराष्ट्रीय कांट्रैक्ट हासिल किया था। कंपनी डीसैलिनेटेड वाटर यूनिट की इंजीनियरिंग, विनिर्माण, वितरण, पर्यवेक्षण और कमीशनिंग का काम संभालेगी। 2 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग की मंजूरी मिलने के सात महीने के भीतर परियोजना पूरी होने की उम्मीद है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस साल अब तक शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी आई है, जो निफ्टी के 16 प्रतिशत के रिटर्न से थोड़ा कम है। पिछले 12 महीनों में इस शेयर में 25 प्रतिशत की तेजी आई है। इसकी तुलना में, इस अवधि के दौरान निफ्टी में 27 प्रतिशत की तेजी आई।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।