Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani group firm ambuja cements sell stake in sanghi industries to meet minimum public shareholding

₹88 के शेयर में मचेगी हलचल? अडानी की है कंपनी, चेक करें डिटेल

शुक्रवार को यह शेयर मामूली बढ़त के साथ 88.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 90 रुपये के स्तर को टच किया। अब एक्सपर्ट की नजर अगले सप्ताह सांघी इंडस्ट्री के शेयर के परफॉर्मेंस पर है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 March 2024 05:51 PM
share Share

अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने समूह की ही एक अन्य कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 2% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री के साथ ही सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी 62.44% से घटकर 60.44% हो गई है। बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत अभी 88 रुपये के स्तर पर है। बीते शुक्रवार को यह शेयर मामूली बढ़त के साथ 88.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 90 रुपये के स्तर को टच किया। अब एक्सपर्ट की नजर अगले सप्ताह सांघी इंडस्ट्री के शेयर के परफॉर्मेंस पर है।

कितने में बिके शेयर

अंबुजा सीमेंट्स ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज में 2% हिस्सेदारी ₹258.32 करोड़ में बेची है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 14 मार्च से 21 मार्च के बीच कुल 51,66,000 इक्विटी शेयर बेचे।

पिछले साल अगस्त में अंबुजा सीमेंट्स ने गुजरात स्थित सीमेंट कंपनी सांघी में ₹5000 करोड़ के उद्यम मूल्य पर 56.74% हिस्सेदारी हासिल की थी। प्रमोटर समूह के शेष 57 लाख इक्विटी शेयर, जो कंपनी के 2.23% के बराबर हैं, अलग से हासिल किए गए थे। इसके बाद ओपन ऑफर के जरिए 26% हिस्सेदारी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। दिसंबर में ओपन ऑफर के तहत शेयर की कीमत को ₹114.22 से बढ़ाकर ₹121.9 प्रति शेयर कर दिया गया।

अधिग्रहण में क्या-क्या मिला

अंबुजा के मुताबिक गुजरात के कच्छ क्षेत्र में स्थित सांघी की सीमेंट फैक्ट्री क्षमता के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एकल-स्थान सीमेंट और क्लिंकर इकाई है। अधिग्रहण में एक कैप्टिव जेट्टी और एक बिजली संयंत्र भी शामिल है जो अंबुजा को महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में वस्तुओं को सुचारू रूप से पहुंचाने में मदद करेगा।

2022 में अंबुजा का अधिग्रहण

इससे पहले अडानी समूह ने साल 2022 में अंबुजा और एसीसी को 10.5 अरब डॉलर में खरीदा था, जबकि सांघी का अधिग्रहण साल 2023 में पूरा किया गया। सांघी की शुरुआत साल 1985 में हुई थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें