Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investor group accuses Byju of violating nclt order hearing deferred to 6 june detail here

NCLT से बायजू को झटका, अब जून तक बरकरार रहेगा फंड का संकट!

  • निवेशक- प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक एक्सवी के एक समूह ने अन्य शेयरधारकों के समर्थन के साथ कंपनी प्रबंधन और राइट्स इश्यू के खिलाफ एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 April 2024 02:41 PM
share Share
पर्सनल लोन

Byju crisis: एडुटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने एडुटेक कंपनी बायजू के निवेशकों का पक्ष सुनने के बाद राइट्स इश्यू के जरिये जुटाई रकम के इस्तेमाल पर रोक को अगली सुनवाई तक बरकरार रखा है। एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने निवेशकों के साथ कंपनी प्रबंधन का भी पक्ष सुना और इस मामले की अगली सुनवाई के लिए छह जून की तारीख तय की। इसका मतलब ये हुआ कि जून तक बायजू राइट्स इश्यू के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।

बता दें कि कंपनी बीते कुछ महीनों से अपने कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं दे पा रही है। बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने राइट्स इश्यू के रकम को निकालने पर लगी रोक का हवाला देते हुए बताया था कि कर्मचारियों को सैलरी समय से देने में दिक्कत हो रही है।

पैसे निकालने पर है रोक

इस पीठ ने साल की शुरुआत में अपने आदेश में कहा था कि राइट्स इश्यू के जरिये जुटाई गई रकम एक अलग एस्क्रो खाते में रखी जाए और मामले का निपटारा न होने तक इसकी निकासी न की जाए। निवेशकों ने आरोप लगाया है कि बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न ने इस राशि का दुरुपयोग किया है और अदालत के पिछले आदेश का पालन नहीं किया है। दूसरी तरफ आर्थिक संकटों से घिरी कंपनी बायजू ने कहा कि उसने एनसीएलटी के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया है।

किन निवेशकों को है दिक्कत

बता दें कि बायजू पर चार निवेशकों ने न्यायाधिकरण के आदेश का उल्लंघन करने और राइट्स इश्यू के दौरान जुटाई गई कुछ राशि का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। निवेशक- प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक एक्सवी के एक समूह ने अन्य शेयरधारकों के समर्थन के साथ कंपनी प्रबंधन और राइट्स इश्यू के खिलाफ एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था। वित्तीय मुश्किलों में घिरने के बाद कंपनी ने फरवरी में 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू को 22 अरब डॉलर के अपने शीर्ष उद्यम मूल्य की तुलना में 99 प्रतिशत कम मूल्यांकन पर जारी किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें