13 दिसंबर को खुल रहा है हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी का IPO, ₹4225 करोड़ का साइज
- International Gemmological Institute का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 4225 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 12 दिसंबर को खुल जाएगा। बता दें, कंपनी में ब्लैकस्टोन ने निवेश किया है।
IPO News: ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी International Gemmological Institute का आईपीओ आ रहा है। कंपनी का इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने अभी तक आईपीओ के लिए प्राइस का बैंड का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि 9 दिसंबर को प्राइस बैंड का ऐलान हो सकता है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 4225 करोड़ रुपये का है।
कैसा होगा आईपीओ?
International Gemmological Institute के आईपीओ में 1475 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 2750 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए जाएंगी। कंपनी के प्रमोटर बीसीपी एशिया II की तरफ से शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ 17 दिसंबर तक खुला रहेगा। वहीं, इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर को प्रस्तावित है।
आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनले और एसबीआई कैपिटल को लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है।
किसके लिए कितना होगा कोटा?
मुंबई की इस कंपनी ने 2 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित किया है। वहीं, अधिकतम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स, 15 प्रतिशत हिस्सा नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और बाकि बचा 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?
International Gemmological Institute फ्रेश इश्यू से मिले 1300 करोड़ रुपये का उपयोग आईजीआई बेलजियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड्स ग्रुप के अधिग्रहण में करेगी। बाकि बचे पैसों का उपयोग कंपनी जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी। कंपनी हीरो से जुड़ा कारोबार करती है।
30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के पास कुल 31 शाखाएं थी। ये शाखाएं 10 देशों में फैली हुई हैं। भारत, बेल्जियम, अमेरिका, यूएई, हॉन्ग-कॉन्ग और चीम शामिल है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 7500 से अधिक ग्राहक हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।