10 दिसंबर को खुल रहा यह SME IPO, ग्रे मार्केट में 104% पहुंचा GMP
- Jungle Camps India IPO: जंगल कैंप्स इंडिया का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 104 प्रतिशत के प्रीमियम पर पहुंच गया है। बता दें, यह आईपीओ 10 दिसंबर को खुल जाएगा।
Jungle Camps India IPO : जंगल कैंप्स इंडिया का आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर को खुल जाएगा। रिटेल इनवेस्टर्स 12 दिसंबर तक कंपनी के आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। बता दें, मौजूदा जीएमपी 10 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कंपनी की लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर सकती है।
68 रुपये से 72 रुपये प्राइस बैंड
जंगल कैंप्स आईपीओ का प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 17 दिसंबर 2024 तय की गई है।
104 प्रतिशत पहुंचा जीएमपी
इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आज कंपनी का आईपीओ 75 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। जोकि कंपनी के प्राइस बैंड से अधिक है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग के दिन दिखा तो कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर देगी। बता दें, पिछले कुछ दिनों से कंपनी के जीएमपी में बदलाव नहीं हुआ है।
जंगल कैंप्स आईपीओ का साइज 29.42 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 40.86 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में ऑफर फाल सेल के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
क्या करती है यह कंपनी?
जंगल कैंप्स की स्थापना 2002 में हुई थी। कंपनी वाइल्डलाइफ कैंप्स, होटल्स, मोटल्स, इंस, गेस्ट हाउस, हॉलीडे होम्स, हेल्थ क्लब्स, कैटरिंग हाउस और रेस्टोरेंट का संचालन करती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 1810.61 करोड़ रुपये का रहा था। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी ने 359.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।