सोलर कंपनी को मिला 500 करोड़ रुपये का काम, दो साल में 38 रुपये से 3500 के ऊपर पहुंचा शेयर का दाम
- इन्सोलेशन एनर्जी के शेयर बुधवार को 6% से अधिक की तेजी के साथ 3535.10 रुपये पर बंद हुए हैं। सोलर कंपनी को राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।
सोलर बिजनेस से जुड़ी कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3654.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। कारोबार के आखिर में इन्सोलेशन एनर्जी के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3535.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। इन्सोलेशन एनर्जी ने घोषणा की है कि उसे राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RREC) से 500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 38 रुपये से बढ़कर 3500 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
कंपनी की हिस्ट्री में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर
यह कॉन्ट्रैक्ट इन्सोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) की हिस्ट्री में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है। यह ऑर्डर राजस्थान के अजमेर, जयपुर और कोटा जिले में राज्य सरकार की इमारतों पर रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है। इस प्रोजेक्ट में 25 साल का कॉम्प्रेहेंसिव ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस एग्रीमेंट भी शामिल है। इन्सोलेशन एनर्जी को हाल में जेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग से 208.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। कंपनी को हाल-फिलहाल में मिले ऑर्डर 708 करोड़ रुपये से ज्यादा के हो गए हैं।
दो साल पहले 38 रुपये में आया था कंपनी का IPO
इन्सोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) का आईपीओ 26 सितंबर 2022 को खुला था और यह 29 सितंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। इस छोटी कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 76.10 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर तेजी के साथ 79.90 रुपये पर बंद हुए। 38 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इन्सोलेशन एनर्जी के शेयर 30 अक्टूबर 2024 को 3535.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3979.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 520 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।