Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys CEO Salil Parekh ready to 25 lakh rupees penalty by Sebi

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख जुर्माना भरने को तैयार, सेबी ने लिया था एक्शन

  • Infosys: इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख मार्केट रेगुलेटर सेबी के द्वारा लगाए 25 लाख रुपये के जुर्माने को भरने को तैयार हो गए हैं। यह इंसाइडर ट्रेडिंग का पूरा मालामाल है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 June 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) 25 लाख रुपये का जुर्माना सेबी को भरने के लिए राजी हो गए हैं। 26 जून को इस बात की जानकारी सेबी की तरफ से दी गई है। सलिल पारिख पर इंसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा था। बता दें, इस जुर्माना राशि का भुगतान करने के बाद सलिल पारिख पर लगे सभी चार्ज समाप्त कर दिए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान

क्या है पूरा मामला?

सेबी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि जांच के दौरान पाया गया था कि कुछ सूचनाएं अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना (UPSI) जिन्हें तब इंफोसिस ने मानने से इनकार कर दिया था। सेबी ने 29 जून 2020 से 27 सितंबर 2021 के दौरान जांच किया था। जिसके बाद पाया गया कि सेबी एक्ट और पीआईटी रेगुलेशन 2015 के नियमों के विरुद्ध है।

सेबी ने बताया कि 14 जुलाई 2020 को इंफोसिस ने वैनगार्ड के साथ साझेदारी की जानकारी सबको दी थी। सेबी ने अपनी जांच में पाया था कि इससे इंफोसिस के रेवन्यू पर भी असर पड़ेगा।

क्या होता UPSI

इसके अनुसार कोई ऐसी जानकारी जो कंपनी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी हो। यह सामान्य तौर पर उपलब्ध नहीं होती है। जिसके सामान्य रूप से उपलब्ध होने जाने पर कंपनी के शेयरों की कीमतों पर असर पड़ता है। सेबी ने दी जानकारी में कहा कि ऐसे मामलों में कंपनी के एमडी या सीईओ की जिम्मेदारी होती है।

शेयर बाजार में इंफोसिस की क्या स्थिति?

इंफोसिस के शेयर आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। दोपहर 2.50 मिनट पर कंपनी के शेयर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 1567.90 रुपये पर थे। बीएसई में कंपनी के शेयर 1540 रुपये के स्तर पर ओपन हुए थे। पिछले एक साल में इंफोसिस के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें