Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infibeam Avenues share may go up to 37 rupees expert says buy after huge delivered 100 percent return

₹37 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा, 100% चढ़ चुका है भाव

  • Infibeam Avenues share price: इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर सालभर में 100% चढ़ गए हैं। इससे निवेशकों को मल्टीबैगर मुनाफा मिला है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 24 June 2024 05:53 PM
share Share

 

Infibeam Avenues share price: इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर सालभर में 100% चढ़ गए हैं। इससे निवेशकों को मल्टीबैगर मुनाफा मिला है। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज कंपनी केआरचोकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर पर ₹37.6 का टारगेट प्राइस रखा है और इसे खरीदने की सिफारिश की है। बता दें कि आज सोमवार को कंपनी के शेयर 31.84 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

5paisa के लीड रिसर्च एनालिस्ट रुचित जैन के अनुसार, स्टॉक के लिए निकट अवधि का रुझान साइडवेज में है, लेकिन इसे ₹27-25 की रेंज में समर्थन है। स्टॉक साइडवेज व्यापार जारी रख सकता है, जिसमें प्रतिरोध ₹36 के आसपास देखा जा सकता है। केआरसीहॉकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, इंफीबीम एवेन्यूज ने चौथी तिमाही के मिक्स्ड नतीजे पेश किए, जिसमें निराशाजनक के बावजूद उनके अनुमान से अधिक मुनाफा हुआ। Q4FY24 में लेनदेन प्रोसेसिंग वैल्यू (टीपीवी) में ₹226,600 करोड़ (+53.0% सालाना) की मजबूत वृद्धि के कारण नेट टेक रेट में 9.0 बीपीएस से 9.2 बीपीएस तक सुधार के साथ, राजस्व 11.4% सालाना बढ़कर ₹726.9 करोड़ हो गया।

 

ये भी पढ़ें:6 सोलर कंपनी बनाने का ऐलान, इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, रॉकेट बना भाव
ये भी पढ़ें:इस कंपनी को मिला इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग का काम, 4 दिन से रॉकेट बना शेयर

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 46% चढ़ गए हैं। इस साल अब तक YTD में यह शेयर 45% और पिछले एक साल में करीबन 100 पर्सेंट तक चढ़ गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 16 रुपये थी। पिछले पांच महीने में यह शेयर 190% तक का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 42.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 13.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,871.80 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें