Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle charging work order to Exicom Tele Systems Ltd stock continuously skyrocketing

इस कंपनी को मिला इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग का काम, 4 दिन से रॉकेट बना है शेयर

  • Exicom Tele-Systems Ltd: इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) चार्जर निर्माता कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयर पर सोमवार को निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 24 June 2024 04:55 PM
share Share

Exicom Tele-Systems Ltd: इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) चार्जर निर्माता कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयर पर सोमवार को निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इस शेयर में बीएसई पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस शेयर ने 461 रुपये के ऑल टाइम हाई को टच किया। आपको बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिनों से शेयर तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं, मार्च 2024 में शेयर 170.25 रुपये के लो पर था। पिछले 13 कारोबारी दिनों में एक्सिकॉम के शेयर 251.35 रुपये के स्तर से 84 प्रतिशत बढ़ गए हैं। यह शेयर 142 रुपये प्रति शेयर के अपने इश्यू प्राइस से दोगुना या 225 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि कंपनी ने 5 मार्च, 2024 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी।

क्या है तेजी की वजह

दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंटरऑपरेबिलिटी मार्केट लीडर हबजेक्ट द्वारा कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश करने के बाद स्टॉक में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस साझेदारी में जर्मन की कंपनी- हबजेक्ट का इंटरचार्ज प्लेटफॉर्म शामिल है, जिससे ईवी ड्राइवरों के लिए पॉइंट ढूंढना और चार्ज करना आसान हो जाएगा। इसके जरिए ड्राइवर जरूरत पड़ने पर चार्ज कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें:6 सोलर कंपनी बनाने का ऐलान, इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, रॉकेट बना भाव

एक्सिकॉम के बारे में

एक्सिकॉम भारत की सबसे बड़ी ईवी चार्जिंग और क्रिटिकल पावर सॉल्यूशंस निर्माता कंपनी है। यह एसी और डीसी चार्जर, दोनों सेगमेंट में कई उत्पादों के साथ ईवी चार्जर प्राइस चेन में मौजूद है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व तक फैला है। यह कंपनी 70,000 से अधिक चार्जर स्थापित करने के साथ ही ग्लोबल ईवी चार्जिंग आउटलुक को साइज देने में सबसे आगे है।

 

ये भी पढ़ें:₹44 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, कंपनी को ₹117 करोड़ का मिला ऑर्डर

हबजेक्ट की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को आसान बनाता है। इसका ईरोमिंग प्लेटफॉर्म किसी भी नेटवर्क की परवाह किए बिना चार्जिंग इंफ्रा तक मानकीकृत पहुंच प्रदान करने के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), चार्ज पॉइंट ऑपरेटर्स (सीपीओ), और ईमोबिलिटी सेवा प्रदाताओं (ईएमपी) को जोड़ता है। हबजेक्ट ने 63 देशों और चार महाद्वीपों में 7,25,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट और 2,250 से अधिक बी2बी पार्टनर्स को जोड़ा है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ईमोबिलिटी चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें