Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Faalcon Concepts IPO listed 90 rupees investers cheers

इस IPO की धमाकेदार एंट्री, 90 रुपये के पार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

  • Faalcon Concepts share price: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी- फाल्कन कॉन्सेप्ट (Faalcon Concepts) के आईपीओ की शुक्रवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 26 April 2024 12:58 PM
share Share

Faalcon Concepts share price: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी- फाल्कन कॉन्सेप्ट (Faalcon Concepts) के आईपीओ की शुक्रवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। लिस्टिंग डे पर यह शेयर ₹95 के भाव पर ओपन हुआ। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस ₹62 से 53.22% अधिक है। हालांकि, मजबूत शुरुआत के बाद फाल्कन कॉन्सेप्ट के शेयर बिकवाली मोड में आ गए और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। बीएसई इंडेक्स पर फाल्कन कॉन्सेप्ट के शेयर की कीमत 5% गिरकर ₹90.25 पर आ गई।

19 अप्रैल को खुला था आईपीओ

बीते 19 अप्रैल को फाल्कन कॉन्सेप्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 23 अप्रैल को बंद हो गया। फाल्कन कॉन्सेप्ट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹62 प्रति शेयर तय किया गया था। रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 2000 इक्विटी शेयरों का था। लगभग ₹12.09 करोड़ के आईपीओ में ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 1,950,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था।

 

ये भी पढ़ें:एक शेयर पर ₹36 का मुनाफा दे रही यह कंपनी, 8% गिरा भाव, एक्सपर्ट बोले-अब खरीद लो

बता दें कि कंपनी के प्रमोटर पृथ्वी, त्रिभुवन और एकता सेठ हैं। आईपीओ के रजिस्ट्रार बीटल फाइनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज (पी) लिमिटेड जबकि ऑफरिंग के बुक रनिंग लीड मैनेजर नेविगेंट कॉरपोरेट एडवाइजर्स लिमिटेड था।

 

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में रौनक बरकरार, 74,452 के पार खुला सेंसेक्स

कंपनी के बारे में

यह कंपनी साल 2018 में वजूद में आई। इसके प्रोडक्ट चेन में ग्लेजिंगग और पर्दे की दीवारें, एल्यूमीनियम के दरवाजे और खिड़कियां, कैनोपी, फ्रेमलेस ग्लेजिंग, एमएस स्ट्रक्चर, स्टोन क्लैडिंग, मेटल क्लैडिंग आदि शामिल हैं। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का प्रॉफिट 83.58% बढ़ गया था। वहीं, राजस्व में 28.5% गिरावट आई थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें