Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank Share Price surged nearly 10 percent after Strong q2 result expert bullish

Yes bank के तिमाही नतीजों का दिखा कमाल, शेयरों में करीब 10% की उछाल, एक्सपर्ट बुलिश

  • Yes Bank: यस बैंक के शेयरों में सोमवार की सुबह करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, यस बैंक ने शनिवार को दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

Yes Bank Share Price: दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद यस बैंक के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव बीएसई में करीब 10 प्रतिशत चढ़ गया है। बता दें, 26 अक्टूबर को दिन शनिवार को यस बैंक की तरफ से तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया था। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स यस बैंक को लेकर क्या सलाह दे रहे हैं।

बीएसई में सोमवार को यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ 20.40 रुपये के लेवल पर खुले। कंपनी के शेयर कुछ ही देर में 9.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.29 रुपये (सुबह 9.30 मिनट तक) के लेवल तक पहुंच गए। एक्सपर्ट्स के अनुसार यस बैंक ने सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर डिमांड में हैं।

यस बैंक का टारगेट प्राइस क्या है?

ब्रोकरेज फर्म Choice Broking से जुड़े सुमित बगाडिया कहते हैं, “यस बैंक के शेयरों को तत्कालिक सपोर्ट 18 रुपये पर है। निवेशक 16 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं। अगर शेयर 21 रुपये का ब्रेकआउट करने में सफल रहे तो 24 रुपये से 26 रुपये तक जा सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:10 से अधिक कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड, यहां मिलेगा बोनस शेयर

500 करोड़ रुपये से अधिक हुआ प्रॉफिट

शनिवार को जारी किए नतीजे में यस बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि साला ना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 145 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 553 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक को 225.21 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जुलाई से सितंबर के दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 2200 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक के एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली है। ताजा आकंड़ों के अनुसार सितंबर में एनपीए 1.6 प्रतिशत रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश को लेकर सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें