Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian renewable energy development agency share surges 32 to 310 rupees

₹32 पर आया था IPO, अब ₹310 पर पहुंच गया था भाव, लिस्टिंग से ही दे रहा मुनाफा

  • Indian renewable energy development agency: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इेरडा) के शेयर आज बुधवार को 3% चढ़कर 211.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में ₹32 के भाव पर आया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

Ireda share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इेरडा) के शेयर आज बुधवार को 3% चढ़कर 211.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में ₹32 के भाव पर आया था और करीबन 90% प्रीमियम के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 310 रुपये है। इसे कंपनी ने 15 जुलाई 2024 को टच किया था। यानी कि करीबन आठ महीने में ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को 900% तक का रिटर्न दे दिया है।

ब्रोकरेज दे रहे खरीदने की सलाह

प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड को 'बाय' कॉल की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस 280 प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:₹55 पर आया था IPO, आज ₹290 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक मालामाल

कंपनी का कारोबार

इरेडा भारत सरकार की कंपनी है। यह रिन्यूएबल एनर्जीऔर एनर्जी दक्षता परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। आरबीआई-रजिस्टर्ड इंफ्रा वित्त कंपनी नवीन और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय की देखरेख में काम करती है। इरेडा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 284.73 करोड़ रुपये था। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी की कुल परिचालन आय 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.52 प्रतिशत बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,176.96 करोड़ रुपये थी। कर्ज मंजूरी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,723.78 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,852.05 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें