Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPO motisons jewellers share delivered huge return from 55 to 290 rupees

₹55 पर आया था IPO, आज ₹290 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक मालामाल

  • Multibagger IPO: शेयर बाजार में कई ऐसे आईपीओ हैं जिन्होंने एक साल से भी कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है। ऐसा ही एक आईपीओ ज्वैलरी कंपनी का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger IPO: शेयर बाजार में कई ऐसे आईपीओ हैं जिन्होंने एक साल से भी कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है। ऐसा ही एक आईपीओ ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स (motisons jewellers) का है। यह आईपीओ एक साल से भी कम समय में 400 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि यह आईपीओ दिसंबर 2023 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था।

कितने प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ दिसंबर 2023 में एनएसई पर 98 प्रतिशत प्रीमियम और बीएसई पर 89 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। बता दें कि आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹55 था। वहीं लिस्टिंग 100 रुपये के पार हुई थी। वर्तमान में शेयर की कीमत 290 रुपये पर है। इस लिहाज से इश्यू प्राइस के मुकाबले यह आईपीओ 430 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर का ऑल टाइम हाई 1 अक्टूबर, 2024 को ₹329.90 था। वहीं, 29 दिसंबर 2023 को शेयर ₹87.10 के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया और तब से 230 प्रतिशत बढ़ गया है।

साल 2024 का परफॉर्मेंस

साल 2024 में अब तक मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर 191 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। यह अब तक के 10 महीनों में से पांच में सकारात्मक रिटर्न दे चुका है। लगातार दो महीनों की बढ़त के बाद अक्टूबर में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। सितंबर में यह शेयर 77 प्रतिशत से अधिक और अगस्त में लगभग 15 प्रतिशत आगे बढ़ा।

सितंबर तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार मोतीसंस ज्वैलर्स ने राजस्व और मुनाफे में मजबूत वृद्धि देखी है। कंपनी की बिक्री में 21 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹109.34 करोड़ रहा। वहीं, कंपनी का मुनाफा 101 प्रतिशत बढ़कर ₹10.40 करोड़ हो गया। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने 1:10 स्टॉक विभाजन की घोषणा की थी। शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने के लिए विभाजन की रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 9 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है।

कैसा था आईपीओ

मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ पूरी तरह से 2.75 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल यानी बिक्री प्रस्ताव नहीं था। एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 250 शेयर था, जिससे खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि ₹13,750 थी। होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर था, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार था। यह कंपनी भारत में आभूषणों के निर्माण और खुदरा बिक्री में लगी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें