₹858 करोड़ का काम मिलने के बाद शेयरों को लगे पंख, 52 वीक हाई पर भाव
- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक इंडियन ह्यूम पाइप के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी को 800 करोड़ रुपये से अधिक का काम मिला है।
Indian Hume Pipe Share: इंडियन ह्यूम पाइप कोरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक नए वर्क ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है। ऑर्डर का साइज इतना बड़ा है कि यह कंपनी के मार्केट कैप का एक तिहाई है।
52 वीक हाई पर पहुंच गए शेयर
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 598.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। इसके कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 613.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। इस स्तर पर पहुंचने के बाद इंडियन ह्यूम पाइप के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। 12.30 बजे कंपनी के शेयर 565 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 211.90 रुपये है।
कंपनी को मिला 858 करोड़ रुपये का काम
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 858.88 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के टापी इरिगेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन से मिला है। कंपनी का यह काम 24 महीने यानी 2 साल में पूरा करना है। इसका मेंटनेंस 5 साल तक करना है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 2,992.06 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में ओवर आल कैसा प्रदर्शन?
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में अबतक स्टॉक का भाव 150 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, अभी तक कंपनी के लिए सबसे बढ़िया कैलेंडर ईयर 2014 साबित हुआ था। तब कंपनी के शेयरों की कीमतों में 162 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।
बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने 2016 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर बांटा था। बता दें, 19 जुलाई 2024 को कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। कंपनी ने एक शेयर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।