Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these companies gets Navratna status Stock surged on monday

कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा तो खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, आज शेयरों में तेजी

  • Multibagger Stock: शेयर बाजार में रेलटेल, एनएचपीसी और एसजेवीएन के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। इन कंपनियों को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है। सरकार ने 30 अगस्त को सोलर एनर्जी कारपोरेशन को भी इन कंपनियों के साथ नवरत्न का दर्जा मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 05:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

Navratna Shares: 30 अगस्त को वित्त मंत्रालय ने 4 पीएसयू कंपनी को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया है। ये 4 कंपनियां रेलटेल, एसजेवीएन, सोलर एनर्जी कारपोरेशन और एनएचपीसी है। इन कंपनियों में 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं। ये 3 कंपनियां Railtel, SJVN और NHPC है। आज इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

1- Railtel के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी

बीएसई में कंपनी के शेयर आज शुक्रवार के मुकाबले तेजी के साथ 510.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 515.60 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा था। हालांकि, स्टॉक की कीमतों में फिर नरमी देखने को मिली है। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

2- एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd)

कंपनी के शेयर आज 139.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 140 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। स्टॉक 10.30 मिनट पर 136 रुपये के जोन में था। कंपनी में सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी मिलाकर 81 प्रतिशत से अधिक है। इस कंपनी में केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार की हिस्सेदारी है।

 

ये भी पढ़े:Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

3- NHPC

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 96.20 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर एक बार फिर से 100 रुपये के पार पहुंच गया। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 4.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 100.50 रुपये रहा है। इस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 118.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 48.48 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 98,220.35 रुपये है।

पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 94 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में एलआईसी के साथ सरकार की कुल हिस्सेदारी 67.40 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख