Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sri Lanka approves MoU with adani green for development of wind power stations detail here

अडानी ने श्रीलंका सरकार से की 20 साल की डील, 2 विंड पावर स्टेशन बनाने का प्लान, आपके पास है यह शेयर?

  • श्रीलंका सरकार ने गौतम अडानी समूह (Adani Group Stock) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share) के साथ 20 साल के लिए बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 7 May 2024 12:11 PM
share Share

श्रीलंका सरकार ने गौतम अडानी समूह (Adani Group Stock) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share) के साथ 20 साल के लिए बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है। यह समझौता पूर्वोत्तर क्षेत्र में 484 मेगावाट क्षमता की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए है। इस बीच, शेयर बाजार में बिकवाली के कारण अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी मंगलवार को सुस्त नजर आए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 1725.10 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.28% की गिरावट दर्ज की गई।

क्या कहा सरकार ने

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजयशेखरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा- जो सहमति बनी है, उसके तहत भुगतान के वक्त उस समय की विनिमय दर पर स्थानीय रुपये में 0.0826 अमेरिकी डॉलर प्रति किलो वाट घंटे की दर से शुल्क दर का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीद लागत ऊर्जा की मौजूदा औसत लागत 39.02 श्रीलंकाई रुपये प्रति किलोवाट घंटे से कम होगी।

 

ये भी पढ़े:₹640 के पार जाएगा यह पावर शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले-खरीदो
ये भी पढ़े:₹2400 से टूटकर ₹175 पर आया यह शेयर, अब खरीदने टूटे निवेशक, ₹228 तक जाएगा भाव!

समिति की हुई थी नियुक्ति

श्रीलंका सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक मन्नार और पूनेरिन में 484 मेगावाट के विंड पावर हाउस के विकास को मार्च, 2022 में ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी थी। भारत की अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ समझौते की मंजूरी के बाद कंपनी के प्रोजेक्ट प्रस्ताव का मूल्यांकन करने को मंत्रिमंडल ने एक समिति की नियुक्त की। समिति की सिफारिशों के आधार पर मंत्रिमंडल ने अंतिम कीमत 8.26 अमेरिकी डॉलर स्वीकार करने के लिए बिजली और बिजली मंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

गिरा है कंपनी का प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का प्रॉफिट 38.85 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में प्रॉफिट 507 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,806 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,977 करोड़ रुपये था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें