भारतीय अरबपति को दुबई में जेल, बेटे समेत 32 को सजा, क्या है पूरा मामला
बलविंदर सिंह साहनी पर झूठी कंपनियों और संदिग्ध लेन-देन के जरिए 150 मिलियन दिरहम की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दुबई की कोर्ट ने उन्हें 5 साल जेल, जुर्माना और देश निकाले का आदेश दिया। उनके बेटे समेत 32 अन्य लोगों को भी सजा हुई।

दुबई में शानदार लाइफस्टाइल और दुर्लभ नंबर प्लेट्स के शौकीन भारतीय बिजनेसमैन बलविंदर सिंह साहनी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने उनसे 150 मिलियन दिरहम (करीब 344 करोड़ रुपये) जब्त करने का भी आदेश दिया है। साथ ही, उन पर 5,00,000 दिरहम (लगभग 1.14 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया। सजा पूरी होने के बाद उन्हें देश से निकालने का फैसला भी हुआ है।
बलविंदर सिंह साहनी कौन हैं?
बलविंदर सिंह साहनी, जिन्हें 'अबू सबाह' के नाम से भी जाना जाता है, दुबई में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं। उनका बिजनेस यूएई, अमेरिका, भारत समेत कई देशों में फैला है। खलीज टाइम्स के अनुसार, वह RSG समूह के चेयरमैन थे और अक्सर पारंपरिक अमीराती पोशाक पहने नजर आते थे।

गाड़ियों से भी ज्यादा कीमती नंबर प्लेट्स
साहनी की शानो-शौकत भरी जिंदगी चर्चा में रही। 2016 में उन्होंने दुबई की 'D5' नंबर प्लेट 33 मिलियन दिरहम (करीब 75 करोड़ रुपये) में खरीदकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे पास दुबई और अबू धाबी दोनों की '5' नंबर प्लेटें हैं। मेरी गाड़ियों के नंबर प्लेट्स, गाड़ियों से भी ज्यादा कीमती हैं।"
उन पर बुरी नजर से बचने के लिए काली बुगाटी कार घर में रखने की बात भी सामने आई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे काला रंग पसंद नहीं, लेकिन लोगों ने सलाह दी कि यह बुरी नजर से बचाएगी।"
क्या हैं आरोप
साहनी पर झूठी कंपनियों और संदिग्ध लेन-देन के ज़रिए 150 मिलियन दिरहम की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दुबई की कोर्ट ने उन्हें 5 साल जेल, जुर्माना और देश निकाले का आदेश दिया। उनके बेटे समेत 32 अन्य लोगों को भी सजा हुई। कुछ आरोपी फरार हैं, जबकि कुछ को 1 साल की जेल और 2 लाख दिरहम का जुर्माना लगा है।