अडानी की दौलत 1 ही दिन में ₹47200 करोड़ उछली, मस्क से लेकर अंबानी तक रह गए पीछे
सोमवार की कमाई के लिहाज से अडानी ने एलन मस्क से लेकर अंबानी तक को पीछे छोड़ दिया। उनके नेटवर्थ में उछाल के पीछे अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल है।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए सोमवार का दिन डबल फायदा लेकर आया। साल 2025 में अडानी अब टॉप गेनर की लिस्ट में आ गए हैं। वहीं, एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 5.61 अरब डॉलर यानी करीब 47200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सोमवार की कमाई के लिहाज से अडानी ने एलन मस्क से लेकर अंबानी तक को पीछे छोड़ दिया। उनके नेटवर्थ में उछाल के पीछे अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी 82.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 20वें नंबर पर हैं।
क्यों उछले अडानी के शेयर
अडानी समूह की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को खासी तेजी दर्ज की गई। गौतम अडानी के प्रतिनिधियों के रिश्वतखोरी की जांच में आपराधिक आरोपों को खारिज करने की मांग को लेकर अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की खबरों के बाद कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया।
किसमें कितनी उछाल
बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर में 11.01 फीसद, अडानी एंटरप्राइजेज में 6.96 फीसद, अडानी ग्रीन एनर्जी में 6.61 फीसद, अडानी पोर्ट्स में 6.29 फीसद और अडानी पावर में 5.96 फीसद की तेजी दर्ज की गई। एनडीटीवी के शेयरों में 4.74 फीसद, अडानी एनर्जी में 3.30 फीसद, एडब्लूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड में 1.99 फीसद, अंबुजा सीमेंट्स में 1.76 फीसद, एसीसी में 1.04 फीसद और सांघी इंडस्ट्रीज में 0.72 फीसद की तेजी आई।
मार्केट वैल्यू में 13.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
कंपनियों के शेयर मूल्य में उछाल आने से समूह की सभी कंपनियों के संयुक्त मार्केट वैल्यू में 13.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। कारोबार के दौरान अडानी टोटल गैस के शेयर में 14.12 फीसद और अडानी पावर में 11.31 फीसद तक की तेजी दर्ज की गई थी।
मुकेश अंबानी इस साल कमाई में नंबर वन भारतीय
इस साल की कमाई के लिहाज से रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों में छठे नंबर पर हैं। अंबानी की दौलत में इस साल 13.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। सबसे अधिक कमाई वॉरेन बफे को 18.5 अरब डॉलर की हुई है। भारतीय अरबपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी के बाद सुनील मित्तल हैं। मित्तल का नेटवर्थ इस साल 4.57 अरब डॉलर बढ़ा है। इस मामले में तीसरे नंबर पर अडानी हैं। इनकी संपत्ति इस साल 3.49 अरब डॉलर बढ़ी है।