Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India Steel Works Ltd share surges 63 percent just in 5 day after huge down from 73 rupees

₹73 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, 5 दिन में ही 63% चढ़ा भाव, कंपनी खुद हैरान

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक जोखिमों से भरा होता है। हालांकि, कम दाम के चलते निवेशकों को इस तरह के शेयर खूब आकर्षित करते हैं। आज हम जिन पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसमें पांच दिन में तगड़ी तेजी देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: पेनी स्टॉक जोखिमों से भरा होता है। हालांकि, कम दाम के चलते निवेशकों को इस तरह के शेयर खूब आकर्षित करते हैं। आज हम जिन पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसमें पांच दिन में तगड़ी तेजी देखी जा रही है। बता दें कि पांच दिन में यह शेयर करीबन 63% तक चढ़ गया। बता दें कि पांच दिन पहले इस शेयर की कीमत 3.87 रुपये थी। यह शेयर - इंडिया स्टील वर्क्स लिमिटेड (India Steel Works Ltd) का है। इंडिया स्टील वर्क्स लिमिटेड के शेयर में बीते शुक्रवार को 8% तक की तेजी थी और यह 6.29 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी को लेकर बीएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण भी मांगा था, इस पर कंपनी ने कहा है कि उसके शेयर में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार पर आधारित है जिस पर कंपनी निर्भर करती है न तो कोई कंट्रोल है और न ही कारणों की कोई जानकारी है।

कभी 73 रुपये था भाव

आपको बता दें कि इंडिया स्टील वर्क्स लिमिटेड के शेयर में आज भले जबरदस्त खरीदारी हो रही है और यह शानदार रिटर्न दे रहा है। छह महीने में 65% और इस साल YTD में अब तक 15% चढ़ गया है। सालभर में इस शेयर में 180% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 1300% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, कभी इस शेयर की कीमत 73 रुपये थी। बता दें कि 4 अगस्त 1995 को इस शेयर की कीमत 73 रुपये थी। यानी तब से अब तक में इसमें 91% की तगड़ी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:16 अक्टूबर से खुल रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड ₹180, 75% मुनाफे के संकेत
ये भी पढ़ें:₹81 पर मिल रहा ₹290 वाला टाटा का यह शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बोनस शेयर भी

पेनी स्टॉक क्या है?

पेनी स्टॉक शेयर मार्केट में स्टॉक हैं जो बहुत कम कीमतों के लिए उपलब्ध हैं। ये कम कीमतें आकर्षक हैं जिससे ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए कम पूंजी उपलब्धता वाले कई इन्वेस्टर हो जाते है। पेनी स्टॉक में अधिक अस्थिरता होती है। पेनी स्टॉक ट्रेडर का बड़ा हिस्सा छोटी रकम से शुरुआत करता है। 10000 रुपये वाला व्यक्ति किसी ब्लू-चिप कंपनी के केवल तीन या चार शेयर ही खरीद सकता है। वे उतनी ही रकम में हजारों पेनी स्टॉक शेयर खरीद सकते हैं। सभी पेनी स्टॉक की कीमत में तेजी से बदलाव नहीं होता।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें