Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India attack on pakistan operation sindoor defence stocks share surges 4 percent today

पाकिस्तान पर भारत का पलटवार, निवेशकों में डिफेंस शेयरों को खरीदने की मच गई लूट

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तानी क्षेत्र में सबसे बड़ा हमला किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर भारत का पलटवार, निवेशकों में डिफेंस शेयरों को खरीदने की मच गई लूट

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तानी क्षेत्र में सबसे बड़ा हमला किया है। पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के कारण डिफेंस स्टॉक चर्चा में हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 2% से अधिक बढ़कर 3,035.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। इसी तरह, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर मूल्य 2% बढ़कर 1,868.70 रुपये हो गया। एस्ट्रा माइक्रा का भाव 1.8% बढ़कर 847.35 रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 1.6% बढ़कर 4,581 रुपये पर पहुंच गया। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर में रक्षा स्टॉक में सबसे अधिक उछाल आया, जो 4% से अधिक बढ़कर 1,412.50 रुपये हो गया। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के बाद से भारतीय रक्षा कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में 5 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गई।

इन शेयरों में भी तेजी

अन्य रक्षा स्टॉक भी हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, कश्मीर में 22 अप्रैल के हमले के बाद से लगभग 5 बिलियन डॉलर का मूल्य जोड़ा गया। हालांकि, अवंटेल, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, एमटार टेक्नोलॉजीज आदि जैसे स्टॉक कम कारोबार कर रहे थे। बाजार एनालिस्ट के अनुसार, हाल के सत्रों में रक्षा शेयरों में पहले से ही बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद। नतीजतन, निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं या भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच प्रतीक्षा-और-देखो दृष्टिकोण अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार गुलजार, ऑपरेशन सिंदूर को निवेशकों की सलामी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
ये भी पढ़ें:चीन ने भारत पर लगाया 166% तक टैरिफ, टेंशन के बीच इन कंपनियों के शेयर में हलचल

लगातार डिफेंस शेयरों में तेजी

पिछले पांच कारोबारी दिनों में पारस डिफेंस के शेयर की कीमत में 5% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में इसने 50% और पिछले छह महीनों में 30% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 95% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर की कीमत पिछले पांच दिनों में 3.8% बढ़ी है। पिछले एक महीने में स्टॉक में 28% और पिछले छह महीनों में 39% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल में इसने 174% की बढ़त के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें