मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट सहित 5 कंपनियों के IPO आज हो रहे हैं बंद, आपने लगाया है क्या किसी पर दांव?
- IPO News: मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट सहित आज 5 कंपनियों के आईपीओ बंद होने जा रहे हैं। इन सभी कंपनियों के आईपीओ 11 दिसंबर को खुला था। इसमें से कुछ आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPO News: प्राइमरी मार्केट में आज 5 कंपनियों के आईपीओ बंद होने जा रहे हैं। इसमें मोबिक्विक, विशाल मेगामार्ट जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। आइए एक बार फिर डालते हैं इन कंपनियों के सब्सक्रिप्शन पर नजर -
1- मोबिक्विक आईपीओ (Mobikwik IPO)
कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 13 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शुरुआती दो दिनों में यह आईपीओ 21.67 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 156 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
2- विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO)
कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर है। यह आईपीओ भी 11 दिसंबर को खुला था। कंपनी के निवेशकों के पास आज आखिरी मौका है। इस आईपीओ का साइज 8000 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओके लिए 74 रुपये से 78 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, पहले दो दिन में इस आईपीओ को करीब 2 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
3- पर्पल यूनाइटेड सेल्स एनएसई (Purple United Sales NSE SME)
यह एसएमई आईपीओ 11 दिसंबर को खुल गया था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 121 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,26,000 रुपये का दांव लगाना होगा। दो दिन में यह आईपीओ 18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। बता दें, आज इस आईपीओ का जीएमपी 50 रुपये है।
4- Supreme Facility Management
यह भी एक एसएमई सेगमेंट का ही आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ आज 24 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 50 करोड़ रुपये का है। वहीं, प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो आईपीओ को 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है।
5- साई लाइफ साइसेंज आईपीओ (Sai Life Sciences IPO)
इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 27 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इस आईपीओ को 1.26 गुना सब्सक्रिप्शन शुरुआती दो दिनों में मिला है। इस आईपीओ का जीएमपी 19 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।