Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़if gold price reaches rs 100000 there will be no shortage of buyers last year indians bought 802 tonnes

चाहे ₹100000 पर पहुंच जाए सोना, खरीदार नहीं होंगे कम, 24 में भारतीयों ने 802 टन खरीदा

  • Gold Price: साल 2024 के बाद अब 2025 में भी सोना लगातार नया इतिहास दर्ज कर रहा है। बुधवार को भी एक नए ऑल टाइम हाई 84657 रुपये पर पहुंचा। सोने का भाव अगर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो जाए तब भी भारत में इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है। आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 6 Feb 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
चाहे ₹100000 पर पहुंच जाए सोना, खरीदार नहीं होंगे कम, 24 में भारतीयों ने 802 टन खरीदा

Gold Price: सोना लगातार नया इतिहास बना रहा है। बुधवार को भी एक नए ऑल टाइम हाई 84657 रुपये पर पहुंचा। कई शहरों में यह 86000 के पार भी पहुंच गया। हो सकता है आने वाले सालों में 1 लाख रुपये तक पहुंच जाए पर क्या लोग सोना खरीदना कम कर देंगे? बता दें सोने का भाव अगर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो जाए तब भी भारत में इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है। आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं।

देश में सोने की मांग आयात शुल्क में कमी और शादी-ब्याह व त्योहारों से संबंधित खरीदारी से 2024 में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 802.8 टन हो गई। 2025 में इसके 700-800 टन के बीच रहने का अनुमान है।

2024 में सोने की मांग 802.8 टन रही

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2024 में सोने की मांग 802.8 टन रही, जबकि 2023 में यह 761 टन थी। सोने की मांग का कुल मूल्य 2024 में 31 प्रतिशत बढ़कर 5,15,390 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2023 में यह 3,92,000 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:कब सस्ता होगा सोना? आज भी गोल्ड के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इस साल भी तेजी का अनुमान

डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) सचिन जैन ने बताया कि 2025 के लिए हमारा अनुमान है कि सोने की मांग 700-800 टन के बीच रहेगी। उम्मीद है कि शादी-ब्याह से जुड़ी खरीदारी से सोने के आभूषणों की मांग में सुधार होगा, बशर्ते कीमतों में कुछ हद तक स्थिरता आए। गौरतलब है कि 2024 में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाईयों तक पहुंच गई थी।

नए शिखर पर पहुंचा सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। इस वर्ष सोना 6,410 रुपये या 8.07 प्रतिशत चढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो एक जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

बंद रहा सर्राफा बाजार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में बुधवार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसके सर्राफा बाजार बंद रहा। अगला कारोबारी सत्र गुरुवार को जारी रहेगा।

आरबीआई ने चार गुना अधिक सोना खरीदा

डब्ल्यूजीसी रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2024 में एक महत्वपूर्ण खरीदार रहा, जिसने 73 टन सोना खरीदा, जो 2023 में 16 टन सोने की खरीद से चार गुना अधिक है। वहीं, चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान मांग 265.8 टन पर स्थिर रही, जो 2023 की इसी अवधि में 266.2 टन के समान है।

आभूषणों की मांग 2024 में दो प्रतिशत घटकर 563.4 टन रह गई, जो 2023 में 575.8 टन थी। वहीं 2024 में सोने का आयात चार प्रतिशत घटकर 712.1 टन रह गया। यह 2023 में 744 टन था।

यहां निवेश बढ़ा

इसके अलावा, यह अनुमान है कि सोने में मजबूत निवेश मांग का रुझान जारी रहेगा। रिटेल इन्वेस्टर्स गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और सिक्कों व बार में रुचि दिखा रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर मांग नहीं बढ़ी

इस बीच, विश्व स्तर पर 2024 में सोने की मांग काफी हद तक स्थिर रही। यह 2023 की तुलना में एक प्रतिशत मामूली वृद्धि के साथ 4,974 टन रही । इसकी मुख्य वजह उच्च कीमतें, कमजोर आर्थिक वृद्धि और बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद आभूषणों की मांग में गिरावट है। डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 2023 में कुल सोने की मांग 4,945.9 टन रही थी, जो 2024 में 4,974 टन हो गई।

भारत में सोने की खरीद की स्थिति

- सालाना सोने की खरीद - करीब 800 हजार टन (वर्तमान)

- सालाना सोने की खरीद पर खर्च - 3.6 से 4.0 लाख करोड़ रुपये

- वर्ष 2020 में खपत - 445 (कोरोना के बाद लगातार बढ़ी खपत)

- भारतीयों के पास 80 प्रतिशत सोना ज्वेलरी के तौर पर

इसलिए बढ़ रहा रुझान

- दुनियाभर में तेजी से बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

- कई देशों के केंद्रीय बैंकों के द्वारा दरों में कटौती

- अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती

- डॉलर सूचकांक का मजबूत प्रदर्शन

- वैश्विक और घरेलू स्तरों पर सोने में जोरदार तेजी

- भारत समेत बड़े देशों ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाया

- शेयर बाजारों में गिरावट की आशंका से सोने में निवेश बढ़ा

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें