गजब: 223 गुना सब्सक्रिप्शन, इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में भी तूफान बना शेयर
- Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को गजब का रिस्पॉन्स मिला है। 151 करोड़ रुपये के इस आईपीओ निवेश के लिए 23 सितंबर को खुला था और आज 25 सितंबर को बंद हुआ।
Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को गजब का रिस्पॉन्स मिला है। 151 करोड़ रुपये के इस आईपीओ निवेश के लिए 23 सितंबर को खुला था और आज 25 सितंबर को बंद हुआ। इस दौरान इस आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 223.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,96,32,02,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 510.89 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 148.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 142.40 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में 1,25,70,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, मनबा फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 58 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 178 रुपये हो सकती है। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को 49% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 30 सितंबर है।
कंपनी की योजना
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। मनबा फाइनेंस वाहन ऋण, पुरानी कारें, छोटे कारोबारी ऋण और व्यक्तिगत कर्ज के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है। यह वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर कार्यरत है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।