इस साल दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, एक पर एक शेयर फ्री, कीमत 20 रुपये से भी कम
- Bonus Share: स्प्राइट एग्रो ने फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को इस विषय में जानकारी भी दे दी। कंपनी इस बार एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 20 रुपये से कम है।
Spright Agro Ltd Share: बोनस शेयर (Bonus Share) देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। 7 महीने के अंदर स्प्राइट एग्रो ने दूसरी बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी शेयर बाजारों को दी है। बता दें, इस स्टॉक का भाव 20 रुपये से कम का है। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
1 शेयर पर 1 शेयर फ्री
स्प्राइट एग्रो ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने 12 अक्टूबर को बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर देने का ऐलान किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, कंपनी ने कहा है कि अप्रूवल के बाद 2 महीने के अंदर बोनस क्रेडिट कर दिया जाएगा।
मार्च के महीने में एक्स-बोनस स्टॉक ट्रेड की थी कंपनी
कंपनी इससे पहले 18 मार्च 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। इस दिन कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर भी ट्रेड किया था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई।
पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में लग रहा अपर सर्किट
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13.06 रुपये के लेवल पर आ गया था। स्प्राइट एग्रो के शेयरों की कीमतों में 8 अक्टूबर से लोअर सर्किट लग रहा है। बता दें, बीएसई में स्प्राइट एग्रो का 52 वीक हाई 89.32 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2.63 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 699.69 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।