Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO can surprise on Listing or mute debut in stock market

Hyundai IPO करेगा सभी को सरप्राइज या निवेशकों के हाथ रहेंगे खाली?

  • Hyundai Motor IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया आज शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रहा है। कंपनी की लिस्टिंग पर सभी की निगाह टिकी हुई है। इस बड़ी लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत अच्छे नहीं है। बता दें, रिटेल निवेशकों की तरफ से कंपनी के IPO को लेकर बहुत उत्साह नहीं देखने को मिला था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 08:48 AM
share Share

Hyundai Motor IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग पर सबकी निगाह टिकी हुई है। कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि ग्रे मार्केट से बहुत उत्साहित करने वाले रुझान देखने को नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में संभव है कि हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के आस-पास ही हो। बता दें, ग्रे मार्केट में आज हुंडई आईपीओ महज 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बीते 2 दिनों के दौरान कंपनी के जीएमपी में गिरावट भी देखने को मिली है।

रिटेल निवेशकों ने नकारा

हुंडई आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने झटका दे दिया था। इस दिग्गज कंपनी के आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन रिटेल कैटगरी में महज 0.50 गुना ही सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल निवेशकों की दूरी बनाने की पीछे की वजह अधिक वैल्यूएशन को भी माना जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की ग्रे मार्केट हर दिन कमजोर होती स्थिति रिटेल निवेशकों के लिए चिंता का सबब बना हुआ था। बता दें, हुडंई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये तय किया गया था। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला हुआ था।

ये भी पढ़ें:Waaree Energies IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में कंपनी ने मचाई है गदर

एक्सपर्ट्स की क्या थी राय?

हुंडई आईपीओ पर नजर रखने वाले ज्यादातर एक्सपर्ट्स की राय थी कि इसपर लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाना सही रहेगा। उन्हें भी लिस्टिंग के दिन बहुत धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद नहीं है। बता दें, 2003 के बाद कार बनाने वाली किसी कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाया है।

हुंडई मोटर आईपीओ का साइज 27,870.16 करोड़ रुपये का था। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित था। इस आईपीओ के जरिए हुंडई मोटर इंडिया की पैरेंट कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8315.28 करोड़ रुपये जुटाए थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें