Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO anchor investors can bid today check gmp and other details

Hyundai Motor IPO पर ये निवेशक आज लगा पाएंगे दांव, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर धड़ाम

  • Hyundai IPO: एंकर निवेशकों के लिए आज हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ ओपन हो रहा है। कंपनी एंकर निवेशकों से 8215.28 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करने वाली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 09:36 AM
share Share

Hyundai Motor IPO News: हुंडई आईपीओ आज एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा। वहीं, रिटेल निवेशक कल यानी 15 अक्टूबर से दांव लगा पाएंगे। हुंडई आईपीओ प्राइमरी मार्केट अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी प्राइमरी मार्केट से 28,870.16 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, हुंडई से पहले सबसे बड़ा आईपीओ सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने लाया था।

हुंडई मोटर इंडिया के लिए आज बड़ा दिन

आज यानी 14 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ ओपन हो रहा है। कंपनी की कोशिश एंकर निवेशकों के जरिए 8215.28 करोड़ रुपये जुटाने की है। सरल शब्दों में कहा जाए तो एंकर इनवेस्टर्स ऐसे निवेशक हैं जो एक ही बार में ज्यादा आईपीओ पर पैसा लगाते हैं। एंकर निवेशक अपना पैसा लिस्टिंग के दिन नहीं निकाल सकते। कंपनी इनके पैसे को औसतन 30 दिन से 6 महीने तक लॉक रखती है। ये समय-सीमा पूरा होने के बाद ही ये शेयर बेच पाते हैं।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर दांव लगाने का है इरादा? निवेश से पहले जान लें ये 7 बड़ी बातें

रिटेल निवेशक 15 अक्टूबर से लगा पाएंगे दांव (Hyundai Motor IPO Details)

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ पर कल यानी 15 अक्टूबर से रिटेल निवेशक दांव लगा पाएंगे। आईपीओ 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1865 रुपये से 1960 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए हुंडई ने 7 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से कम से कम 13,720 रुपये का दांव लगाना ही होगा। बता दें, हुंडई मोटर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 186 रुपये की छूट दी है।

ग्रे मार्केट बना निवेशकों के लिए सिरदर्द

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। निवेशकों के नजरिए से देखें तो राहत की बात यह है कि कल से आज तक आईपीओ के जीएमपी में बदलाव नहीं हुआ है। आज हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बीते कुछ दिनों के दौरान ग्रे मार्केट में हुंडई की स्थिति काफी कमजोर हो गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें