Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hyundai IPO gmp gained today eyeing on listing

Hyundai IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए राहत भरी खबर, ग्रे मार्केट ने दी गुड न्यूज

  • Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट से अच्छे संकते मिले हैं। पिछले दो दिनों के दौरान ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है। बता दें, कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 01:58 PM
share Share

Hyundai Motor IPO Listing: हुंडई मोटर के आईपीओ का अलॉटमेंट हो गया है। निवेशक बीएसई की वेबसाइट या फिर KFintech के जरिए अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के ग्रे मार्केट से अच्छी खबर आई है।

हुंडई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ को आखिरी दिन 2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। लेकिन तीसरे दिन भी रिटेल निवेशक हुंडई मोटर के आईपीओ को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिखे थे। बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:8 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, पैसा लेकर रहें तैयार, चेक करें डीटेल्स

ग्रे मार्केट में बेहतर हुई कंपनी की स्थिति (Hyundai Motor IPO GMP)

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार हुंडई मोटर का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज (20 अक्टूबर 2024) 73 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि कल के मुकाबले 28 रुपये प्रति शेयर अधिक है। आज के जीएमपी को देखकर निवेशक मजूबत लिस्टिंग की उम्मीद लगा रहे हैं। बीच में एक समय ऐसा भी आया था जब ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से भी कम के दाम में उपलब्ध था। लेकिन धीरे-धीरे कंपनी की स्थिति ग्रे मार्केट में बेहतर हुई है। बता दें, ग्रे मार्केट में हर दिन बदलाव होता है।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट Hyundai Motor IPO Allotment)

बीएसई की वेबसाइट पर जाकर निवेशक अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। या वो bseindia.com/investors/appli_check.aspx के डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अलॉटमेंट देख सकते हैं। वहीं, बात KFintech (kosmic.kfintech.com/ipostatus) के जरिए भी निवेशक अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

हाई वैल्यूएशन की वजह से रिटेल निवेशकों ने बनाई दूरी?

लम्बे समय के बाद किसी कार बनाने वाली कंपनी का आईपीओ आया था। लेकिन रिटेल निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं देखने को मिला है। हुंडई आईपीओ पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार हाई वैल्यूएशन की वजह से रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी बनाई। इसके अलावा घटते ग्रे मार्केट प्रीमियम और त्यौहारों में ऑटो इंडस्ट्री की कमजोर डिमांड ने भी निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाने से पहले सोचने को मजबूर कर दिया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें