8 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, पैसा लेकर रहें तैयार, चेक करें डीटेल्स
- IPO News: इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। निवेशकों के पास 21 अक्टूबर से 25 तक अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। बता दें, इन कंपनियों में वारी एनर्जीज भी शामिल है।
IPO Updates: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट काफी व्यस्त रहने वाला है। 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के दौरान 8 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में वारी इंजीनियरिंग, दीपक बिल्डर्स शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -
1- वारी एनर्जी लिमिटेड आईपीओ (Waaree Energies Ltd IPO)
कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 21 अक्टूबर को खुलेगा। वहीं, निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 23 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1427 रुपये से 1503 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 9 शेयरों का लॉट बनाया गया है। बता दें, इस आईपीओ का साइज 4321.40 करोड़ रुपये का है।
2- दीपक बिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड (Deepak Builders and Engineers India IPO)
यह आईपीओ 21 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने 192 रुपये से 203 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 73 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
3- गोदावरी रिफाइनरीज़ आईपीओ (Godavari Biorefineries IPO)
इथेनॉल आधारित केमिकल बनाने वाली कंपनी गोदावरी रिफाइनरीज आईपीओ 23 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 25 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 334 रुपये से 352 रुपये है।
4- प्रीमियम प्लास्ट लिमिटेड (Premium Plast Limited IPO)
कंपनी ने आईपीओ के लिए 46 रुपये से 49 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 3000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यह एसएमएई आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। इस एसएमई आईपीओ का साइज 26.20 करोड़ रुपये का है।
5- दानिश पावर लिमिटेड (Danish Power Ltd IPO)
इस आईपीओ का साइज 197.90 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 360 रुपये से 380 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ रिटेल निवेशेकों के लिए 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में होगी।
6- यूनाइटेड हीट ट्रांसफर आईपीओ (United Heat Transfer IPO)
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 30 करोड़ रुपये का है। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपये से 59 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दें, 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
7- OBSC Perfection IPO
यह आईपीओ 22 अक्टूबर तक खुल जाएगा। आईपीओ निवेशकों के लिए 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 66.02 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है।
8- ऊषा फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ (Usha Financial Services)
रिटेल निवेशक 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक इस आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। कंपनी के आईपीओ का साइज 98.45 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 160 रुपये से 168 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।