विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती, लेकिन LPG के बाद महंगा हुआ विमानों का फ्यूल
- LPG, ATF Price Today: भारत ने घरेलू स्तर पर उत्पादित पेट्रोलियम कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 7,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दी है। वहीं, सरकार ने ATF की कीमत दिल्ली में 3,006.71 रुपये बढ़ाकर 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है।
LPG, ATF Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते भारत ने घरेलू स्तर पर उत्पादित पेट्रोलियम कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 7,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दी है। वहीं, सरकार ने जेट ईंधन (ATF) की कीमत दिल्ली में 3,006.71 रुपये बढ़ाकर 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है।
पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर निर्यात शुल्क शून्य बना रहेगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि नई दरें 1 अगस्त यानी आज से प्रभावी होंगी। 16 जुलाई के संशोधन में केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर को 6,000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति टन कर दिया था। यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) के रूप में लगाया जाता है।
कब से लग रहा विंडफॉल टैक्स
भारत ने जुलाई 2022 से कच्चे तेल उत्पादकों पर विंडफॉल टैक्स लगाया और गैसोलीन, डीजल और विमानन ईंधन के निर्यात पर टैक्स बढ़ा दिया, क्योंकि निजी रिफाइनर स्थानीय स्तर पर बेचने के बजाय मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन से लाभ उठाने के लिए विदेशों में ईंधन बेचना चाहते थे। सरकार हर 15 दिन में इसमें संशोधन करती है।
जेट जेट फ्यूल की कीमत बढ़ी
आईओसी के मुताबिक जेट फ्यूल की कीमत में ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,00,520.88 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,01,632.08 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी ताजा रेट के मुताबिक घरेलू विमानन कंपनियों के लिए अंतरराष्ट्रीय परिचालनों के लिए विमानन ईंधन की कीमत अब दिल्ली में 89180 डॉलर प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 93050 डॉलर प्रति किलोलीटर, मुम्बई में 89106 डॉलर प्रति किलोलीटर तथा चेन्नई में 88664 डॉलर प्रति किलोलीटर होगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।