Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HPCL BPCL Oil India Giving bonus Share companies Stocks rallied up to 10 percent

बोनस शेयर बांट रहीं ऑयल कंपनियां, शेयरों में तूफानी तेजी, 10% तक उछले शेयर

  • ऑयल कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। HPCL, BPCL, OIL India और IOC के शेयर सोमवार को 10% तक चढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एचपीसीएल के शेयरों में आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी ऑयल कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। सबसे अधिक तेजी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में देखने को मिली है। एचपीसीएल, बीपीसीएल और ऑयल इंडिया अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट करीब आ गई है। एग्जिट पोल से भी ऑयल कंपनियों के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है।

10% से ज्यादा चढ़े HPCL के शेयर, 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही कंपनी
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 594.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचपीसीएल के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। महारत्न कंपनी एचपीसीएल ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 फिक्स की है। एचपीसीएल के शेयरों में पिछले एक साल में 130 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:NSE में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन हुआ तगड़ा फायदा

BPCL के शेयरों में 8% से अधिक तेजी, 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही कंपनी
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बीपीसीएल के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 687 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं। सरकारी कंपनी बीपीसीएल ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 22 जून फिक्स की है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले एक साल में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:Exit Poll में BJP को बहुमत, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मची है लूट

8% से ज्यादा उछला ऑयल इंडिया के शेयरों का भाव, 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर
ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। ऑयल इंडिया के शेयर सोमवार को 682.20 रुपये पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। ऑयल इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 170 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयरों में भी सोमवार को 8 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 176.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें