Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stocks surged upto 15 percent after Exit poll result

Exit Poll में BJP को प्रचंड बहुमत से गदगद निवेशक, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मची है लूट

  • Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिली है। अडानी पॉवर के शेयरों का भाव सबसे अधिक 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। ग्रुप की कंपनियों में तेजी के पीछे की वजह एक्जिट पोल के नतीजों को माना जा रहा है। एक्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on

Adani Group Stock: चुनावी नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है। तमाम एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक्जिट पोल से साफ हो रहा है कि एक बार फिर देश की कमान नरेंद्र मोदी को मिलने जा रही है। एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आज अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। आज अडानी ग्रुप के 5 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए। सबसे अधिक तेजी अडानी पॉवर के शेयरों में 15 प्रतिशत की देखने को मिली है। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.24 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

1- अडानी एंटरप्राइजेज में करीब 10 प्रतिशत की तेजी 

अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 9.72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का नया 52 वीक हाई है। बाजार खुलने के बाद 9.18 बजे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 3658.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

2- अडानी पोर्ट्स का भाव 9 प्रतिशत बढ़ा 

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर आज 9.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1575 रुपये के स्तर पर खुला था। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 702.85 रुपये प्रति शेयर है।

3- अडानी पॉवर में सबसे अधिक 15 प्रतिशत की तेजी 

ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 15.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक खुलते ही 875 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 230.95 रुपये है।

4- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 11 प्रतिशत की उछाल 

समूह की इस कंपनी के शेयर 1228.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 11.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1249 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। जोकि 1250 रुपये के 52 वीक हाई के बेहद करीब है।

5- अडानी टोटल गैस की कीमतों में 15 प्रतिशत की तेजी 

अडानी ग्रुप की ये कंपनी 15.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1197.95 रुपये के लेवल पर खुला था। ओपन होने के बाद स्टॉक का भाव 1114.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गया था।

6- अडानी विल्मर लिमिटेड का भाव 6 प्रतिशत उछला 

अडानी विल्मर के शेयर बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 280.55 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 282 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 47,880.16 करोड़ रुपये का है।

7- एनडीटीवी के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल 

अडानी ग्रुप की मीडिया सेक्टर की इस कंपनी में आज 10.84 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 274.90 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, कंपनी का 52 वीक हाई 306.55 रुपये है।

8- एसीसी लिमिटेड के शेयर 6 प्रतिशत चढ़े 

इस सीमेंट कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिली है। स्टॉक का भाव आज 6.72 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 2717.40 रुपये है।

9- अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड का भाव 6 प्रतिशत बढ़ा 

अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का भाव आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल कर चुका है। कंपनी के शेयर बीएसई में 665.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी का शेयर 676.05 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था।

10- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 13 प्रतिशत की तेजी 

इस कंपनी के शेयरों में आज 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2100 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 13.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 2173.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह बीएसई में 52 वीक हाई भी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें