Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How will the stock market move this week Will Sensex Nifty soar or sink

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर मार्केट की चाल? सेंसेक्स-निफ्टी भरेंगे उड़ान या लगाएंगे गोता?

  • Stock Market Outlook: इस हफ्ते यानी 16 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? सेंसेक्स-निफ्टी उड़ान भरेंगे या गोता लगाएंगे?

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 12:12 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Outlook: इस हफ्ते यानी 16 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? सेंसेक्स-निफ्टी उड़ान भरेंगे या गोता लगाएंगे? यह सब अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के प्रवाह पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा आगे के संकेतकों के लिए निवेशक ग्लोबल ट्रेंड पर निगाह रखेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट का अनुमान

पीटीआई के अनुसार स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, '' भारतीय शेयर बाजार का भविष्य का रुख वैश्विक और घरेलू कारकों पर निर्भर करेगा। वैश्विक रुझान, विशेष रूप से अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन और फेडरल रिजर्व का नीतिगत निर्णय, इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़े भी बाजार की धारणा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।" उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों का प्रवाह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

गौड़ ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार भागीदारों की निगाह रहेगी। घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों की बात करें, तो सोमवार को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले ₹50 प्रीमियम पर पहुंचा ग्रे मार्केट, 90% का हो सकता है मुनाफा

रेलिगेयर ब्रोकिंग का अनुमान

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ''इस सप्ताह बाजार की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक पर रहेगी। फेडरल रिजर्व प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा, बाजार इस बात को पहले ही मानकर चल रहा है। भविष्य में नीतिगत दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की टिप्पणी भी महत्वपूर्ण होगी।''

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा। एक विश्लेषक ने कहा कि कहा कि निवेशकों की निगाह घरेलू मोर्चे पर सोमवार को जारी होने वाले थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें