Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dhanlaxmi Crop Science IPO GMP 90 percent premium before a listing day

लिस्टिंग से पहले ₹50 प्रीमियम पर पहुंचा ग्रे मार्केट, पहले ही दिन 90% का होगा मुनाफा! GMP दे रहा संकेत

  • Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ कल सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी का यह शेयर एनएसई पर लिस्ट होगा। धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ निवेश के लिए 9 दिसंबर को ओपन होकर 11 दिसंबर को बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ कल सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी का यह शेयर एनएसई पर लिस्ट होगा। धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ निवेश के लिए 9 दिसंबर को ओपन होकर 11 दिसंबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 55 रुपये तय किया गया था। तीन दिन में इस इश्यू को 556 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई पर सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चलता है कि इस इश्यू में गैर-संस्थागत 1,328.87 गुना और रिटेल निवेशक अपने रिजर्व हिस्से को 489.95 गुना सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदारों ने 170.1 गुना से अधिक खरीदारी की।

90% प्रीमियम पहुंच गया ग्रे मार्केट में भाव

ग्रे मार्केट में धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयर जबरदस्त डिमांड में हैं। Investorgain.com. के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयरों अपर प्राइस बैंड पर लगभग 50 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अपर प्राइस बैंड 55 रुपये और जीएमपी 50 रुपये के हिसाब से इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 105 रुपये होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह शेयर पहले ही दिन 90% तक का मुनाफा करा सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की कल 16 दिसंबर को लिस्टिंग हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी के हाथ आई 930 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट, ₹43 का है शेयर
ये भी पढ़ें:₹120 पर जा सकता है यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, लगातार चढ़ रहा भाव

कंपनी का कारोबार क्या है?

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस एक बीज कंपनी है जो विभिन्न क्षेत्रीय फसलों और सब्जियों के लिए बीज विकसित, प्रोडक्डशन, प्रोसेसिंग और बेचती है। यह कंपनी साल 2005 की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले की तुलना में 37% बढ़कर ₹63.75 करोड़ हो गया। इसी अवधि के दौरान कर पश्चात लाभ (पीएटी) 55% बढ़कर ₹4.65 करोड़ हो गया। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए, राजस्व ₹120 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹8.2 करोड़ रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें