डिफेंस कंपनियों के लिए कैसा रहेगा 2025? HAL या BDL या फिर BEL करेगा कमाल, जानें एक्सपर्ट की राय
- Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के लिए 2024 का साल मिला-जुला रहा है। इस दौरान कंपनियों का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। हालांकि, इसके बाद भी ये पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहे हैं। अब सवाल उठता है कि 2025 निवेशकों के लिए कैसा रहेगा?
Defence Stocks: पिछले कुछ सालों से डिफेंस कंपनियों की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, बीते कुछ महीने इन कंपनियों के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है। अब सवाल है कि 2025 में डिफेंस कंपनियों का शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन रहेगा?
सरकार के सहयोग की वजह से भारत का डिफेंस सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। घरेलू उत्पादन बढ़ा है। देश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग 1.3 ट्रिलियन रुपये पहुंच गई है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में 1.8 ट्रिलियन ले जाने तक का लक्ष्य रखा है। लगातार बढ़ता प्रोडक्शन भारत के डिफेंस सेक्टर को मजूबत कर रहा है।
डिएसी ने 2023 में 4.4 ट्रिलियन रुपये का अप्रूवल दिया था। जोकि सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक था। यह दर्शाता है कि भारत डिफेंस सेक्टर में आत्म-निर्भर बनने के लिए कितना फोकस कर रहा है।
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Antique का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 का अंत मजबूत रहेगा। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। यह सभी अंतिम चरण में हैं।
दिग्गज कंपनियों को लेकर क्या ब्रोकरेज हाउस की राय?
1- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड - शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4234.60 रुपये पर था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी एक साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत का फायदा मिला है। 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 235 प्रतिशत बढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म Antique की रिपोर्ट के अनुसार इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5902 रुपये है।
2- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड - शुक्रवार को यह 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1201 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव महज 35 प्रतिशत ही बढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म Antique ने टारगेट प्राइस 1357 रुपये सेट किया है।
3- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड - इस कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 292.15 रुपये पर था। ब्रोकरेज फर्म Antique ने 373 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।