Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़how much affecting adani group shares after hindenburg s new attack

अडानी ग्रुप के शेयरों पर हिंडनबर्ग के नए हमले का कितना पड़ रहा असर?

  • Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के नए हमले के बाद इसकी कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है। शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 1.23 पर्सेंट नुकसान के साथ 643.10 रुपये पर आ गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के नए हमले के बाद इसकी कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है। शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 1.23 पर्सेंट नुकसान के साथ 643.10 रुपये पर आ गया है। अडानी एंटरप्राइजेज भी 0.74 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2968.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी पोर्ट्स भी करीब इतने ही नुकसान के साथ 1461.45 रुपये पर था। अडानी विल्मर में मामूली गिरावट थी और यह 361 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।

क्यों गिरे अडानी के शेयर

हिंडनबर्ग के ताजा आरोपों का असर अडानी ग्रीन और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। इनमें भी गिरावट है। हालांकि, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी में बढ़त है।

बता दें अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने दावा किया है कि स्विस अधिकारियों ने अडानी समूह से जुड़े चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जांच से जुड़े कई स्विस बैंक खातों में 310 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि फ्रीज कर दी है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

 

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप के स्विस बैंक खाते फ्रीज! हिंडनबर्ग के आरोपों को बेतुका बताया

अडानी ग्रुप के शेयरों का गुरुवार को कैसा रहा प्रदर्शन?

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को बीएसई पर 1.84 फीसद ऊपर 2,991.40 रुपये पर बंद हुए थे। जबकि, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर 2.94 फीसद या 42.05 रुपये की बढ़त के साथ 1,472.25 रुपये पर बंद हुए।

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 0.30 फीसद या 5.40 अंकों की गिरावट के साथ 1,809.00 रुपये पर बंद हुआ और अडानी पावर लिमिटेड 3.92 फीसद ऊपर 651.35 रुपये पर। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में भी 1.04 फीसद की बढ़त रही और यह 628.95 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर अडानी टोटल गैस लिमिटेड 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 805.40 रुपये पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें