Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group s Swiss bank accounts frozen Hindenburg s allegations termed absurd

अडानी ग्रुप के स्विस बैंक खाते फ्रीज! हिंडनबर्ग के आरोपों को बेतुका बताया

  • Hindenburg Vs Adani Group: हिंडनबर्ग ने एक्स पर एक पोस्ट किया है कि अडानी ग्रुप की जांच के हिस्से के रूप में स्विस अधिकारियों ने कई स्विस बैंक खातों में $310 मिलियन से अधिक की धनराशि फ्रीज कर दी है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 13 Sep 2024 06:58 AM
share Share

Hindenburg Vs Adani Group: अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर अडानी ग्रुप पर हमला बोला है। अब उसने स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी की एक खबर का हवाला देते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप की जांच के हिस्से के रूप में स्विस अधिकारियों ने कई स्विस बैंक खातों में $310 मिलियन यानी करीब 2600 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि फ्रीज कर दी है। हिंडनबर्ग ने यह आरोप 12 सितंबर, 2024 को एक्स पर एक पोस्ट में लगाया है। स्विस अधिकारी कथित तौर पर 2021 से अडानी समूह की मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जालसाजी जांच कर रहे हैं।

आरोपों पर अडानी ग्रुप की सफाई

इस पर अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने आरोपों को "निरर्थक, तर्कहीन और बेतुका" बताते हुए कहा, "अडानी समूह की स्विस कोर्ट की किसी भी कार्यवाही में कोई भागीदारी नहीं है, न ही हमारी कंपनी के किसी भी खाते को किसी भी प्राधिकरण द्वारा जब्त किया गया है।

बयान में कहा गया है, "हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हमारे ग्रुप की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करने वाले एक ही समूह द्वारा एक और सुनियोजित और गंभीर प्रयास है।

उन्होंने कहा, 'कथित आदेश में भी स्विस अदालत ने न तो हमारे समूह की कंपनियों का जिक्र किया है और न ही हमें ऐसे किसी प्राधिकार या नियामक संस्था से स्पष्टीकरण या सूचना के लिए अनुरोध मिला है। हम दोहराते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पारदर्शी, पूरी तरह से खुलासा और सभी प्रासंगिक कानूनों के अनुरूप है।

छह स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर

हिंडनबर्ग ने खबर के हवाले से कहा कि अडानी का प्रतिनिधित्व करने वाले एक फ्रंटमैन ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स/मॉरीशस और बरमूडा में स्थित अपारदर्शी फंडों में निवेश किया, जिनमें से सभी के पास लगभग विशेष रूप से अडानी स्टॉक थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि छह स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर से अधिक का फ्रंटमैन रखा गया था, जो अब सभी फ्रीज हो गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें