Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Honeywell Automation Share huge crash 4300 rupees after sept report

₹4300 से अधिक टूट गया यह शेयर, एक ही दिन में बड़ी गिरावट से निवेशक हैरान, दिवाली से पहले झटका

  • Honeywell Automation Share: इंजीनियरिंग फर्म हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। हनीवेल ऑटोमेशन का शेयर बीएसई पर 9% यानी 4,358 रुपये टूटकर 44630.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:00 PM
share Share

Honeywell Automation Share: इंजीनियरिंग फर्म हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज तगड़ी गिरावट है। हनीवेल ऑटोमेशन का शेयर बीएसई पर 9% यानी 4,358 रुपये टूटकर 44630.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसका पिछला बंद भाव 48989.05 रुपये है। कंपनी के शेयरों में इस बड़ी गिरावट के पीछे सितंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हनीवेल ऑटोमेशन का प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

सुस्त मांग के बीच कंपनी के दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में ने 5.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 115 करोड़ रुपये ($13.7 मिलियन) रहा, यह पिछले साल की समान अवधि में 122 करोड़ रुपये से कम है। बता दें कि हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया इमिशिन में कमी और एनर्जी बदलावों के उद्देश्य से प्रोडक्ट्स डिजाइन करने के साथ-साथ इंडस्ट्रियल ग्राहकों को बिल्डिंग ऑटोमेशन समाधान प्रदान करने में माहिर है। हाल के एक सर्वेक्षण में अगस्त और सितंबर के दौरान भारत के विनिर्माण क्षेत्र में धीमी वृद्धि की प्रवृत्ति का संकेत दिया गया है। इसके बावजूद, कंपनी अपने EBITDA मार्जिन को बरकरार रखने में कामयाब रही, जो कि दूसरी तिमाही में 12.6 प्रतिशत पर आ गया, जो कि एक साल पहले की तिमाही में 12.5 प्रतिशत से थोड़ा अधिक था। इसके अलावा हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया की पैरेंट कंपनी- हनीवेल ने भी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से कम सालाना बिक्री का अनुमान लगाया।

ये भी पढ़ें:5 नवंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹30, निवेश के लिए पैसों का कर लें इंतजाम

कंपनी के शेयरों के हाल

आज की गिरावट को शामिल करते हुए, पिछले तीन महीनों में स्टॉक का घाटा 16 प्रतिशत से अधिक हो गया है। कंपनी के शेयर इस साल 20 पर्सेंट और सालभर में 25% तक चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 59,700 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 34,990 रुपये है। इसका मार्केट कैप 39,998.74 करोड़ रुपये है। बता दें कि हनीवेल ऑटोमेशन देश का दूसरा सबसे महंगा शेयर है। भारत का सबसे महंगा शेयर एमआरएफ का है। इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये से अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें