Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this psu stock gives more return than rvnl and irfc eyes on budget speech today

1 साल में 700% का रिटर्न, इस PSU स्टॉक के सामने RVNL और IRFC की चमक फीकी, बजट से है बड़ी उम्मीद

  • Stock Market News: पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में डिफेंस कंपनियों, रेलवे सेक्टर की कंपनियों का बोलबाला रहा है। इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमTue, 23 July 2024 07:41 AM
share Share

Budget 2024: आज आम बजट 2024 प्रस्तुत किया जाएगा। मोदी 3.0 का यह पहला बजट है। बजट के बाद जिन सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है उसमें रेल विकास निगम लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रमुख हैं। बता दें, पिछले एक साल में 32 पीएसयू स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक कर दिया है।

किन कंपनियों ने दिया सबसे अधिक रिटर्न?

पिछले कए सला में कोचिन शिपयार्ड ने सबसे अधिक 700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोमवार को यह डिफेंस स्टॉक 2671.80 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। जबकि एक साल पहले यह 334.15 रुपये पर मिल रहे थे। आईआरएफसी के शेयरों की कीमतों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 485 प्रतिशत की तेजी बीते एक साल में देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:पेनी स्टॉक ने महज एक साल में बदली किस्मत, कभी 10 रुपये से भी कम था भाव

रेल विकास निगम को इन कंपनियों ने पछाड़ा

हुडको ने 436 प्रतिशत, रेल विकास निगम ने 357 प्रतिशत, एनबीसी इंडिया ने 347 प्रतिशत का रिटर्न, आईसी के शेयरों में 282 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। Ircon International Ltd, ऑयल इंडिया लिमिटेड, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों का भाव 200 प्रतिशत से 244 प्रतिशत तक बढ़ चुका है।

SJVN सहित यहां मिला 200% तक का रिटर्न

एसजेवीएएन, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड, आईटीआई लिमिटेड, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एमएमटीसी, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 150 प्रतिशत से 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है।

एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार की तरफ से रेलवे सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों के दौरान इन सेक्टर्स पर सरकार मेहरबान भी रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें