₹48 के IPO पर टूटे निवेशक, 2000 गुना हुआ सब्सक्राइब, 322% प्रीमियम पर शेयर
- Hariom Atta & Spices IPO: हरिओम आटा एंड स्पाइसेस आईपीओ को रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के इश्यू को करीबन 2013.64 गुना सब्सक्राइब किया गया।
Hariom Atta & Spices IPO: हरिओम आटा एंड स्पाइसेस आईपीओ को रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के इश्यू को करीबन 2013.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ को दिन तीन यानी 21 मई को निवेशकों ने 211.82 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो 11.55 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज का 1,834.01 गुना से अधिक रहा। हरिओम आटा एंड स्पाइसेस आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपये तय किया गया था।
किस कोटे से कितना सब्सक्राइब?
रिटेल निवेशकों ने अलॉटमेंट कोटे से 2,556.5 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया जबकि संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए निर्धारित हिस्से से 1,432.77 गुना अधिक खरीदारी की। बता दें कि HOAC द्वारा सब्सक्रिप्शन के आंकड़े के सी एनर्जी एंड इंफ्रा और मैक्सपोजर आईपीओ से कहीं अधिक थे, जो इस साल जनवरी में क्रमशः 959 गुना और 905 गुना प्राप्त हुए थे।
क्या है डिटेल?
आटा और मसाले बनाने वाली कंपनी ने 16 मई को 48 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ 5.54 करोड़ का इश्यू लॉन्च किया। इसमें केवल 11.55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। बता दें कि इसका अलॉटमेंट डेट 22 मई है और इक्विटी शेयर 23 मई तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 मई को एनएसई इमर्ज पर होगी।
क्या चल रहा GMP?
investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 155 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से यह शेयर 203 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 322.92% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।