Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Polycab India Share surges 5 percent today hits record high stock delivered 13 times return from IPO price

₹538 पर आया था IPO, आज ₹6800 के पार भाव, कंपनी ने रचा इतिहास

  • Polycab India Share: पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज मंगलवार का कारोबार के दौरान 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 08:23 PM
share Share

 

Polycab India Share: पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज मंगलवार का कारोबार के दौरान 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली। इससे इसका मार्केट कैप आज पहली बार 1 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया। इधर, आज घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कारोबारी सेशन के अंत में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 4,14,62,306.56 करोड़ रुपये (4.97 लाख करोड़ डॉलर) रहा। यह इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। हालांकि, कारोबार के दौरान सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन ने पांच लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा भी पहली बार पार किया।

मंगलवार को बीएसई पर वायर और केबल (डब्ल्यू एंड सी) निर्माता के शेयर की कीमत इंट्रा डे में 5 प्रतिशत बढ़कर 6,843.80 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले आठ कारोबारी दिनों में 10 मई के बाद से स्टॉक में 18 प्रतिशत की तेजी आई है।

क्यों है तेजी

शेयरों में तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसने मार्च 2024 में अपने अब तक के उच्चतम वार्षिक और त्रैमासिक रेवेन्यू और मुनाफा कमाया है। सालभर में फास्ट मूविंग इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (एफएमईजी) कंपनी के स्टॉक में 90 प्रतिशत की तेजी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 6,843.80 रुपये है, इसे कंपनी ने आज ही टच किया है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 3,364.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,00,571.82 करोड़ रुपये हो गया।

 

ये भी पढ़ें:₹75 से टूटकर ₹1 पर आया यह शेयर, आज खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹50 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, 400% चढ़ गया है भाव

IPO प्राइस से 13 गुना बढ़ा भाव

आपको बता दें कि पॉलीकैब इंडिया अपने आईपीओ प्राइस 538 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले लगभग 13 गुना यानी 1,172 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने 16 अप्रैल, 2019 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी भारत में W&C की सबसे बड़ी निर्माता है और FY24 में 18,039 करोड़ रुपये के समेकित कारोबार के साथ सबसे तेजी से बढ़ती FMEG कंपनियों में से एक है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें