Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics order from Guyana Defence Force for 2 commuter aircraft share may reach 3680 rupee

अमेरिकी देश के लिए विमान बनाएगी यह कंपनी, रॉकेट की तरह बढ़ रहा शेयर, ₹3680 पर जाएगा भाव

  • Hindustan Aeronautics order: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 24 March 2024 11:43 AM
share Share

Hindustan Aeronautics order: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने दो हिंदुस्तान-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट की आपूर्ति के लिए गुयाना रक्षा बल के साथ एक समझौता किया है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य लगभग ₹194 करोड़ है। बता दें कि गुयाना दक्षिणी अमेरिका का देश है।

विमान के लिए एक्जिम बैंक से कर्ज

गुयाना ने विमान के लिए भारत से कर्ज लिया है। दरअसल, भारत के निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने गुयाना को 2.33 करोड़ डॉलर (लगभग 194 करोड़ रुपये) की ऋण सुविधा देने की घोषणा की है। गुयाना को यह ऋण सुविधा अपने रक्षा बल के लिए भारत से दो विमानों की खरीद के लिए दी गई है। इस ऋण सुविधा (एलओसी) के साथ बैंक के पास अब 292 एलओसी हैं, जिनके दायरे में अफ्रीका, एशिया, लातिनी अमेरिका, सीआईएस और ओशिनिया के 62 देश हैं।

शेयर का हाल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर की कीमत 3170.50 रुपये है। बीते शुक्रवार को शेयर में तूफानी तेजी थी और भाव 1.63% चढ़ गया। साल 2024 में अब तक इस शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक की वजह से शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹49 के शेयर में आने वाला है तूफान! ₹70 तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:RBI ने फाइनेंस की 2 कंपनियों पर लगाए थे प्रतिबंध, अब होगी स्पेशल ऑडिटिंग

ब्रोकरेज ने क्या कहा

हाल ही में इनक्रेड इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट दीपेन वकील ने एक रिपोर्ट में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की ऑर्डर पाइपलाइन ठोस बनी हुई है, लेकिन ऑर्डर कंप्लीट करने की डेडलाइन काफी अहम है। ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीद की रेटिंग बनाते हुए कहा कि कीमत ₹3680 प्रति शेयर तक जा सकती है। हालांकि, नए ऑर्डर में देरी, विमान डिलीवरी समयसीमा में असफलता और कम मार्जिन इसके निगेटिव रिस्क कैटेगरी में आते हैं।

बता दें कि दिसंबर 2023 तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की ऑर्डर बुक ₹84800 करोड़ की थी, जो मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर और विमान के उत्पादन से प्रेरित थी। इसके अलावा, मरम्मत और ओवरहाल (आरओएच) ऑर्डर बुक ₹28,300 करोड़ थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें