Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics Ltd share down 2 percent after this news

'नहीं है भरोसा'... वायुसेना चीफ के बयान से डिफेंस कंपनी के शेयर में हड़कंप, बेचने की होड़, जानिए मामला

  • एचएएल के शेयर पिछले पांच दिन में 6% और इस साल अब तक 15% तक टूट गए थे। सालभर में इसमें 27% तक की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 900% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 5,675 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,826 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
'नहीं है भरोसा'... वायुसेना चीफ के बयान से डिफेंस कंपनी के शेयर में हड़कंप, बेचने की होड़, जानिए मामला

Hindustan Aeronautics Ltd Share: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2% तक गिरकर 3471.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, तेजस एमके1ए लड़ाकू विमानों पर एचएएल के डिलीवरी रिकॉर्ड पर भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल एपी सिंह की टिप्पणियों के बाद स्टॉक में गिरावट आई है।

क्या है डिटेल

बता दें कि चीफ मार्शल एपी सिंह ने विमान की समय पर डिलीवरी के खराब ट्रैक रिकॉर्ड के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की खिंचाई की और एजेंसी पर "मिशन मोड" में नहीं होने का आरोप लगाया। तेजस एमके1ए फाइटर जेट की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की विफलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सिंह को सोमवार को एयर शो में एक विमान का टेस्टिंग करते हुए एचएएल के अधिकारियों से यह कहते हुए सुना गया कि उन्हें राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस कंपनी पर "कोई भरोसा नहीं" है। हालांकि, एचएएल प्रबंधन ने तुरंत प्रतिक्रिया दिया और कहा है कि तकनीकी दिक्कतें थीं, अब दूर हो गई हैं और अब जल्द ही तेजस विमान की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बता दें कि एचएएल ने 2025 में भारतीय वायु सेना को 16 एलसीए एमके1ए जेट देने का टारगेट रखा है, जिसमें 2029 तक कुल 83 जेट होंगे।

ये भी पढ़ें:₹6 तक टूटेगा यह शेयर, 22 में से 12 एक्सपर्ट बोले- बेच दो, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़ें:जूते बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, इस खबर का असर

कंपनी के शेयरों के हाल

एचएएल के शेयर पिछले पांच दिन में 6% और इस साल अब तक 15% तक टूट गए थे। सालभर में इसमें 27% तक की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 900% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 5,675 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,826 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,42,119 करोड़ रुपये है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 12 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 14% बढ़कर ₹1,253.5 करोड़ से ₹1,432.6 करोड़ हो गया। टॉपलाइन पिछले साल से 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ हो गई। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 6,061 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।एचएएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 25 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 18 फरवरी, 2025 तय की गई है। सभी पात्र शेयरधारकों को लाभांश भुगतान की तिथि 14 मार्च, 2025 तक भुगतान किया जाएगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें